विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना में होंगे बदलाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:16 PM IST

सरकार विशेष इस्पात के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) में बदलाव करने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पीएलआई के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख भी करीब एक महीने बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।
भारत में विशेष प्रकार के इस्पात के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल 22 जुलाई को 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।
इस कदम से 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश आने और रोजगार के 5.25 लाख अवसर पैदा होने का अनुमान है। इस्पात मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस योजना के तहत निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 29 मार्च, 2022 थी जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि योजना में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह कदम इस्पात विनिर्माताओं के अनुरोध पर उठाया गया है जिन्होंने योजना को लेकर कुछ चिंता जताई थी।    

First Published : April 3, 2022 | 11:26 PM IST