facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

भारत पर ऊर्जा संरक्षण का दबाव

Last Updated- December 07, 2022 | 4:02 AM IST

भारत और चीन पर ऊर्जा की खपत को नियंत्रण में रखने के लिए आठ औद्योगिक देशों का संगठन (जी 8) दबाव डालेगा।


इस बार खास बात यह है कि इस संगठन के एक प्रमुख देश जापान को भी लगने लगा है कि विश्व के तेजी से विकसित हो रहे इन दोनों अर्थव्यवस्थाओं के सहयोग के बिना ऊर्जा संरक्षण मुमकिन नहीं हो सकता।

अमेरिका के ऊर्जा सचिव सैमुएल बोडमैन, जापान के व्यापार मंत्री अकीरा अमारी और जी 8 देशों के अन्य अधिकारी चीन के स्टेट एनर्जी ब्यूरो, दक्षिण कोरिया के नॉलेज इकोनॉमी मंत्री ली यून हू और भारतीय अधिकारियों के साथ उत्तरी जापानी शहर आओमोरी में ऊर्जा संरक्षण मसले पर विचार करने के लिए बैठक करने वाले हैं।

हालांकि, भारत और चीन पहले ही प्रदूषण मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कोई दूरगामी आश्वासन देने से कतराते रहे हैं और उनका कहना है कि पहली प्राथमिकता तो आर्थिक विकास ही होनी चाहिए। इधर अमारी ने इसी हफ्ते टोक्यो में कहा था, ‘भारत और चीन की भूमिका प्रमुख होगी।’

उन्होंने कहा कि इन दोनों की ओर से किसी आश्वासन के बिना रणनीति बनाना निरर्थक होगा। जी 8 के पर्यावरण मंत्रियों ने 26 मई को यह संकल्प लिया था कि 2050 तक हानिकारक गैसों का उत्सर्जन 50 फीसदी तक कम किया जाएगा। गौरतलब है कि 2012 में क्योटो प्रोटोकॉल की समयावधि खत्म हो रही है और उसके बाद नए पर्यावरण संधि के निर्माण के लिए इस हफ्ते के आखिर में हो रही इस बैठक से कोई फायदा मिलने की गुंजाइश है।

जी 8 देशों के गुट में शामिल देश अमेरिका, जापान, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और रूस के अलावा भारत, चीन और दक्षिण कोरिया की ऊर्जा आवश्यकताएं कुल वैश्विक ऊर्जा मांग की 65 फीसदी हैं। इस बैठक में मंत्री तेल से हटकर ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों जैसे पवन और सौर ऊर्जा के तकनीक की अदला बदली पर विचार करेंगे।

इन 11 देशों के बीच किसी ऐसे समझौते पर सहमति बनाने पर भी विचार किया जाएगा जिसके आधार पर किसी राष्ट्र के कुल ऊर्जा खपत को नियंत्रण में रखा जा सकेगा। इस वर्ष के अंत तक ऊर्जा खपत को काबू में लाने के लिए इंटरनेशनल पार्टनरशिप फॉर एनर्जी एफीशियेंसी को-ऑपरेशन नाम की एक इकाई बनाने की भी योजना है।

चीन ने पहले ही ऊर्जा संरक्षण के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं और इस वजह से वह किसी नए लक्ष्य के निर्धारण में रुचि नहीं दिखा रहा। जबकि, भारत को लगता है कि ऐसे समय में जब विकास की गाड़ी को पूरी रफ्तार के साथ दौड़ाने की जरूरत है, ऐसे में संरक्षण के लिए लक्ष्य तय करना बहुत मुश्किल है।

भारत का पक्ष

भारत ऊर्जा संरक्षण के लिए लक्ष्य तैयार किए जाने के पक्ष में नहीं
आर्थिक विकास को प्राथमिकता देना है पहली जरूरत
जापान में 11 देशों के अधिकारियों की बैठक में होगी चर्चा

First Published - June 6, 2008 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट