बैंकों के वेतन पर नरम हुई सरकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:55 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के मामले में सरकार नरम होती नजर आ रही है।
बुधवार को बैंक कर्मचारी व अफसर यूनियन के साथ इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की बैठक में सरकार ने इन कर्मचारियों के वेतन में 13.09 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा।
गत माह की बैठक में सरकार ने बैंक कर्मियों के लिए 10 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था।
हालांकि 13.09 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव से बैंक कर्मचारी व अफसर संतुष्ट नहीं है। लेकिन 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव मिलने पर इस मसले के हल होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

First Published : February 13, 2009 | 12:09 AM IST