facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

राज्यों को उबरने में लगेगा समय

Last Updated- December 14, 2022 | 10:10 PM IST

राज्यों की माली हालत और उनके खजानों पर कोविड-19 महामारी का गहरा असर होता दिख रहा है और उसके कारण पनपी दिक्कतों को देखते हुए अगले कुछ साल ज्यादातर राज्यों के लिए चुनौती भरे साबित हो सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राज्यों की वित्तीय स्थिति पर आज जारी रिपोर्ट में यह बताते हुए आगाह किया है कि मांग लुढ़कने से राजस्व में कमी आई है और महामारी के कारण विभिन्न स्तरों पर सरकारी खर्च बढ़ा है। इसके कारण राज्य गहरे संकट में फंस सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कर राजस्व में आई कमी और व्यय में अचानक बेतहाशा वृद्धि होने से राज्यों की माली हालत पूरी तरह चरमरा गई है।’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब अहम बात यह हो गई है कि खर्च किस तरह का किया जा रहा है और राज्यों के बजट कितने भरोसेमंद हैं।
आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों के बजट का अध्ययन किया गया है। ज्यादातर राज्यों ने महामारी फैलने से पहले ही बजट पेश कर दिए थे। आरबीआई ने अपने विश्लेषण में यह बताने की कोशिश की है कि महामारी से निपटने के बाद राज्यों के लिए हालात कैसे रह सकते हैं। उदाहरण के लिए जिन राज्यों ने महामारी से पहले अपने बजट पेश किए थे, उनमें औसत सकल राजकोषीय घाटा (जीएफडी) सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 2.4 प्रतिशत था। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार जिन राज्यों ने महामारी के बाद अपने बजट पेश किए हैं उनका औसत राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 4.6 प्रतिशत हो गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस तरह वित्तीय लिहाज से राज्यों के संयुक्त सकल राजकोषीय घाटे एवं सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात करीब 4 प्रतिशत रह सकता है और आंकड़ा इससे ऊपर भी जा सकता है। यह 2.8 प्रतिशत के अनुमान से कहीं अधिक होगा। वैसे सभी राज्यों के आंकड़े थोड़े अलग रह सकते हैं।’
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश के आधे से अधिक राज्यों ने राजस्व अधिशेष का अनुमान जताया था, लेकिन कोविड-19 संकट इस पर पानी फेर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘राज्यों की वित्तीय स्थिति पर कोविड संकट का प्रभाव कितने समय तक दिखेगा, यह लॉकडाउन की अवधि और संक्रमण में नए सिरे से इजाफे (अगर ऐसा हुआ तो) पर निर्भर करेगा। यह सब देखते हुए कर प्राप्ति में आनुपातिक वृद्धि की गणना करने का मानदंड बेजा साबित हो सकता है।’
मौजूदा वित्तीय तंगी से निपटने के लिए राज्य जलापूर्ति एवं स्वच्छता, ग्रामीण एवं शहरी विकास, ऊर्जा एवं परिवहन आदि के मद में व्यय घटा सकते हैं। अमूमन राज्य हरेक वर्ष पहली तिमाही में बजट आवंटन का 20 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त एवं खर्च करते हैं। वर्ष 2020-21 में भी उन्होंने खर्च पिछले वर्ष के स्तरों पर ही रखा है जबकि उन्हें बजट आवंटन का 12-13 प्रतिशत ही प्राप्त हुआ है। ऐसे में अतिरिक्त राजस्व का इंतजाम करने के लिए 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्क बढ़ा दिए हैं।

First Published - October 27, 2020 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट