अर्थव्यवस्था

सोलहवें वित्त आयोग के चेयरमैन पानगड़िया ने की निर्मला सीतारमण से मुलाकात, क्या हुई बात?

पूर्व व्यय सचिव अजय नारायण झा, सेवानिवृत्त अफसर एनी जॉर्ज मैथ्यू और ‘अर्थ ग्लोबल’ के कार्यकारी निदेशक निरंजन राजाध्यक्ष आयोग के पूर्णकालिक सदस्य हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 16, 2024 | 10:00 PM IST

सोलहवें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पानगड़िया ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। यह मुलाकात आयोग की पहली बैठक के दो दिनों के भीतर हुई है। आयोग ने बुधवार को हुई पहली बैठक में राष्ट्रपति के आदेश और 31 दिसंबर 2023 को जारी वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुरूप अपने नियमों एवं शर्तों के बारे में चर्चा की थी।

पूर्व व्यय सचिव अजय नारायण झा, सेवानिवृत्त अफसर एनी जॉर्ज मैथ्यू और ‘अर्थ ग्लोबल’ के कार्यकारी निदेशक निरंजन राजाध्यक्ष आयोग के पूर्णकालिक सदस्य हैं। वहीं एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष अंशकालिक सदस्य हैं।

वित्त मंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पानगड़िया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।’

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पानगड़िया की अगुआई वाले वित्त आयोग को इसके कामकाज में सचिव ऋत्विक रंजनम पांडे, दो संयुक्त सचिव तथा एक आर्थिक सलाहकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

सरकार ने 31 दिसंबर, 2023 को पानगड़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग का गठन किया था। आयोग 31 अक्टूबर, 2025 तक अपनी सिफारिशें देगा। इसमें एक अप्रैल 2026 से शुरू होने वाली 5 साल की अवधि के लिए केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी से संबंधित सिफारिशें शामिल होंगी।

First Published : February 16, 2024 | 10:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)