केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि अप्रैल 2022-दिसंबर 2023 तक स्किल इंडिया इंटरनैशनल सेंटर (एसआईआईसी) के तहत कुशल कामगारों को विदेश में नौकरी मिली। इसमें हर दो में से एक उम्मीदवार को सऊदी अरब में रोजगार मिला।
लोकसभा में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार ने कौशल बढ़ाने की योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य दुनिया के अन्य देशों के साथ साझेदारी कुशल कामगार मुहैया कराना है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि एसआईआईसी की स्थापना कर कौशल मंत्रालय के प्रयासों से 25,300 लोगों को विदेश में रोजगार मिला है।
आंकड़े दर्शाते हैं कि 13,944 कुशल कामगारों को सऊदी अरब में नौकरी मिली है। इसके बाद कतर (3,646), संयुक्त अरब अमीरात (2,832) और ब्रिटेन (1,258) का स्थान है। मंत्री ने कहा कि इस साल बजट घोषणा के अनुरूप कौशल मंत्रालय ने देश के विभिन्न राज्यों में 30 एसआईआईसी की स्थापना करने का प्रस्ताव दिया है।