अर्थव्यवस्था

राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी में जुटाये गए 5,600 करोड़ रुपये

इसमें से 2000 करोड़ रुपये 20 साल के पेपर के माध्यम से जुटाए गए हैं, जिसका कट ऑफ प्रतिफल 7.34 प्रतिशत है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 20, 2023 | 10:28 PM IST

राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी के माध्यम से 3 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश ने आज 5,600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले सप्ताह 11 राज्यों ने कुल 22,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस सप्ताह 4 राज्यों द्वारा जुटाई गई राशि इस सप्ताह के लिए नीलामी कैलेंडर में दिए गए 18,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से बहुत कम है।

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक तमिलनाडु ने 2 बॉन्डों के माध्यम से सबसे ज्यादा 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 2000 करोड़ रुपये 20 साल के पेपर के माध्यम से जुटाए गए हैं, जिसका कट ऑफ प्रतिफल 7.34 प्रतिशत है। वहीं 2000 करोड़ रुपये 10 साल के पेपर के माध्यम से 7.39 प्रतिशत कट ऑफ प्रतिफल पर जुटाए गए हैं।

First Published : June 20, 2023 | 10:28 PM IST