अर्थव्यवस्था

REC ने 20 हजार करोड़ रुपये की अपनी ऊर्जा परियोजनाओं के लिए किया समझौता

मित्तल ने कहा कि राज्य भर में इन परियोजनाओं को अगले दो वर्ष में लागू किया जाएगा। ये परियोजनाएं कुल 20,000 करोड़ रुपये की हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 21, 2023 | 6:44 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की REC Ltd. ने ऊर्जा बदलाव से जुड़ी 20,000 करोड़ रुपये की अपनी परियोजनाओं को वित्त पोषित करने के लिए अवाडा समूह के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। गोवा में G-20 देशों की स्वच्छ ऊर्जा पर मंत्री स्तरीय बैठक के मौके पर REC के अधिकारियों और अवाडा समूह के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

अवाडा भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है। मित्तल ने कहा कि राज्य भर में इन परियोजनाओं को अगले दो वर्ष में लागू किया जाएगा। ये परियोजनाएं कुल 20,000 करोड़ रुपये की हैं। उन्होंने समझौता ज्ञापन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और हरित हाइड्रोजन मिशन के दृष्टिकोण के कारण यह संभव हो पाया।

Also read: रिन्यूएबल एनर्जी को भारी कर्ज देगी REC! लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश

मित्तल ने साथ ही बताया कि बिहार तथा राजस्थान में एक-एक परियोजना और महाराष्ट्र में कई परियोजनाएं हैं जिन्हें अगले दो वर्ष में लागू किया जाएगा।

First Published : July 21, 2023 | 6:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)