अर्थव्यवस्था

बैंक निदेशकों के साथ बैठक करेगा RBI, कई प्रमुख अधिकारी भी होंगे शामिल

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- May 21, 2023 | 10:39 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निदेशक मंडलों के साथ व्यापक चर्चा करेगा। इस बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने और नियमों के मजबूती के साथ प्रवर्तन जैसे मुद्दे शामिल होंगे। इस एक-दिवसीय बैठक का थीम है – बैंकों में प्रशासन, जिसके तहत निरंतर वृद्धि एवं स्थायित्व को बढ़ाया जाएगा। बैठक के सत्रों में आश्वासन, और प्रशासन, मूल्यों, संबद्ध परिचालन जो​खिम (नो यॉर कस्टमर-केवाईसी समेत) मानक और आंकड़ा विश्लेषण शामिल होंगे।

एक निजी बैंक से जुड़े वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा कि सरकार के स्वामित्व वाले ऋणदाताओं के निदेशकों की तरह आरबीआई निजी बैंकों के निदेशकों के साथ भी 29 मई, 2023 को मुंबई में बातचीत करेगा। एमडी एवं सीईओ के अलावा, कार्यकारी निदेशक, सरकार और आरबीआई द्वारा नामित निदेशक इन बातचीत में हिस्सा ले सकते हैं।

Also read: आधा दर्जन अटकी पड़ी रिफाइनरी विस्तार योजनाएं प्रधानमंत्री कार्यालय की रडार पर

आरबीआई के प्रमुख अ​धिकारियों में गवर्नर, डिप्टी गवर्नर और कार्यकारी निदेशक तथा मुख्य महा प्रबंधक इस बैठक में हिस्सा लेंगे और अपने विचार रखेंगे।

बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि प्रशासन में बोर्ड और बैंक प्रशासन के संबंध में आरबीआई से उम्मीदों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के अधिकारी ने कहा कि बैठक में अनौपचारिक बातचीत पर जोर रहने का अनुमान है।

First Published : May 21, 2023 | 10:39 PM IST