भारतीय रिजर्व बैंक आज अपनी ताजा मौद्रिक नीति की घोषणा की। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रीपो में कोई बदलाव नहीं किया। रीपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार। इससे पहले आरबीआई ने रीपो रेट में लगातार 6 बार इजाफा किया था। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अमेरिका में बैंकों के विफल होने से वित्तीय संकट मुद्दा बना है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है। हालांकि, FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान है। उन्होंने FY24 में 6.5% GDP ग्रोथ का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि Q4 में निजी खपत में धीमापन देखा गया है। बेहतर रबी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद है। MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में थे।
RBI MPC LIVE:
UPI समय-समय पर नए अपडेट और फीचर को लेकर आया है: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY24 में CPI 5.3% से घटकर 5.2% हो सकती है: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% से बढ़कर 5.1% होने की संभवाना: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% हो सकती है: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY24 की चौथी तिमाही में CPI 5.6% से घटकर 5.2% संभव : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 7.8% संभव: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY24 की तीसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 5.9% संभव: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY23 में अनाज उत्पादन में 6% बढ़ोतरी की उम्मीद: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति में नरमी आएगी। मुद्रास्फीति पर अंकुश के प्रयास जारी रहेंगे।
बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय प्रणाली मजबूत बनी हुई है : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को बरकरार रखने के लिये हमने नीतिगत दर को यथावत रखा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से कदम उठाएंगे: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं, 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
बता दें, फरवरी में हुई एमपीसी बैठक में रीपो दर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया गया था। उस समय आरबीआई ने कहा था कि खुदरा महंगाई को काबू में रखने और उच्च विकास दर को बनाए रखने के लिए प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक सोमवार को शुरू हुई थी। गुरुवार को यानी आज छह सदस्यों वाली समिति के फैसले की घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। बता दें, एमपीसी में आरबीआई के तीन अधिकारी और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त तीन बाहरी सदस्य होते हैं।
इस बैठक में खुदरा मु्द्रास्फीति में वृद्धि और विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा हाल में की गई कार्रवाई पर खासतौर से विचार होना था। केंद्रीय बैंक महंगाई को काबू में करने के लिए मई, 2022 से रीपो दर में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। इसके बावजूद मुद्रास्फीति ज्यादातर समय रिजर्व बैंक के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है।