अर्थव्यवस्था

रवनीत कौर को एनएफआरए अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

इस साल 31 मार्च को एनएफआरए प्रमुख अजय भूषण पांडेय का कार्यकाल समाप्त हो गया था, तब से यह पद रिक्त था।

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
Last Updated- April 03, 2025 | 10:58 PM IST

केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है। कौर की नियुक्ति 1 अप्रैल से अगले तीन महीनों के लिए की गई है।

1 अप्रैल को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के आदेश में कहा गया है कि कौर को एनएफआरए प्रमुख के तौर पर अगले तीन महीने अथवा एनएफआरए के नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस साल 31 मार्च को एनएफआरए प्रमुख अजय भूषण पांडेय का कार्यकाल समाप्त हो गया था, तब से यह पद रिक्त था।

सीसीआई की पांचवीं अध्यक्ष के रूप में कौर नए युग की डिजिटल अर्थव्यवस्था और फार्मास्यूटिकल्स, वाहन, मीडिया एवं मनोरंजन, विमानन सहित विविध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण से निपट रही हैं। एनएफआरए की अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका सूचीबद्ध कंपनियों के लिए ऑडिट फर्मों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कौर को एनएफआरए का अतिरिक्त प्रभार ऐसे वक्त में मिला है जब नियामक अपनी समीक्षा एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई से संबंधित कार्यों के बंटवारे पर कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में एनएफआरए को अपनी जांच बरकरार रखने को कहा है, जहां किसी तरह की ऑडिट गुणवत्ता समीक्षा रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है और अंतिम आदेश अभी आना बाकी है।

First Published : April 3, 2025 | 10:48 PM IST