अर्थव्यवस्था

PLI योजना से हुआ 1.03 लाख करोड़ का निवेश, पैदा हुए 6.78 लाख से ज्यादा रोजगार

अभी तक इस वित्त वर्ष में सरकार के 11,000 करोड़ रुपये के अनुमान से कम प्रोत्साहन का वितरण हुआ।

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- January 17, 2024 | 10:23 PM IST

सरकार की उत्पादन प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) से नवंबर तक 1.03 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। पीएलआई लागू होने के बाद निर्यात 3.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकु्र के मुताबिक इस निवेश के कारण 8.61 लाख करोड़ रुपये के मूल्य का उत्पादन हुआ और 6.78 लाख से अधिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हुए हैं।

इस योजना में हिस्सा लेने वाली कंपनियों को 4,415 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया गया है और सितंबर तक 1,541 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ।

आठ पीएलआई योजनाएं बड़े स्तर के इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माता (एलएसईएम), आईटी हार्डवेयर, थोक औषधि, चिकित्सा उपकरण, औषधि, टेलीकॉम व नेटवर्किंग उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण और ड्रोन हैं और इसके लाभार्थियों को प्रोत्साहन दिया गया है।

अभी तक इस वित्त वर्ष में सरकार के 11,000 करोड़ रुपये के अनुमान से कम प्रोत्साहन का वितरण हुआ।

First Published : January 17, 2024 | 10:23 PM IST