अर्थव्यवस्था

अब सरकारी आंकड़ें होंगे एकदम Perfect, NSO का नया कदम

इससे संस्थान को सर्वेक्षण के लिए अतिरिक्त दक्षता, संसाधन और दक्षता हासिल होगी।

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- January 01, 2025 | 11:18 PM IST

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (National Statistical Office) विभिन्न सामाजिक-आर्थिक संकेतकों वाले सर्वेक्षण की क्षमता बढ़ाने के लिए निजी सर्वेक्षण एजेसियों को पैनल में शामिल करेगा। इससे संस्थान को सर्वेक्षण के लिए अतिरिक्त दक्षता, संसाधन और दक्षता हासिल होगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में एनएसओ के जारी बयान के अनुसार, ‘NSO निजी एजेंसियों से साझेदारी बढ़ाकर अतिरिक्त विशेषज्ञता और संसाधनों को जुटा सकेगा। इससे संस्थान अपने सर्वेक्षण दायित्वों को कहीं अधिक बेहतर ढंग से कर सकेगा। एनएसओ इस पैनल का गठन करने विविध क्षेत्रों के अधिक श्रोताओं और डेटा तक अपनी पहुंच बना सकेगा। इससे फैसला लेने और नीति तैयार करने में बेहतर मदद मिलेगी।’

एनएसओ 80वें राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे (NSS) के अंतगर्त विभिन्न विषयों जैसे स्वास्थ्य, घरेलू पर्यटन व ट्रैवल से जुड़े विभिन्न सर्वे करने की योजना बना रहा है। ऐसे समय में निजी सर्वेक्षणकर्ताओं के एनएसओ में शामिल से महत्त्वपूर्ण रूप से फायदा होगा। इसके राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन इस साल अपने बहुप्रतीक्षित इकनॉमिक सेंस को शुरू कर सकेगा। इस क्रम में अगले वर्ष घरेलू ऋण व निवेश स्थिति का सर्वेक्षण किया जाना है।

First Published : January 1, 2025 | 11:09 PM IST