अर्थव्यवस्था

देश में कैपिटल एक्सपेंडिचर का नया दौर होगा शुरू: India Ratings

इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट के आधिकारिक आंकड़ों का विश्लेषण कर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र ताजा पूंजीगत व्यय आवंटन में अगुवा बने हुए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 01, 2023 | 1:56 PM IST

देश की अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र की तरफ से पूंजीगत व्यय (capital expenditure) में तेजी आने की उम्मीद है। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ऐसे मुकाम पर है जहां निजी कंपनियों के पूंजीगत व्यय का एक नया दौर शुरू होने वाला है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स (India Ratings) ने गुरुवार को यह कहा।

इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट में 2005 से 2022 तक के आधिकारिक आंकड़ों का विश्लेषण कर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र ताजा पूंजीगत व्यय आवंटन में अगुवा बने हुए हैं। वहीं ओडिशा में कपड़ा, इस्पात और बिजली क्षेत्रों की परियोजनाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पिछले कुछ साल से सरकार निवेश के मोर्चे पर आगे रही, जबकि निजी पूंजीगत व्यय में उम्मीद के मुताबिक रफ्तार नहीं आ पाई।

Also Read: काबू से बाहर नहीं होगी महंगाई, जल्दी सस्ती होंगी खाने-पीने की चीजें: वी अनंत नागेश्वरन

रेटिंग एजेंसी, India Ratings ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘2005 से 2022 तक के औद्योगिक उद्यमियों के ज्ञापन और कारोबार प्रत्याशा सूचकांक (बीईआई) आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसे मुकाम पर है जहां निजी कंपनियों के पूंजीगत व्यय का एक नया दौर शुरू होने वाला है।’’

औद्योगिक उद्यमियों के ज्ञापन से जुड़े आंकड़े उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग से लिये गये है। वहीं कारोबार प्रत्याशा सूचकांक भारतीय रिजर्व बैंक ने कॉरपोरेट इकाइयों के औद्योगिक परिदृश्य सर्वे में जारी किया है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने वाले निजी पूंजीगत व्यय पर रिजर्व बैंक का हाल का अध्ययन भी निजी कॉरपोरेट पूंजीगत व्यय में तेजी को दर्शाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, सड़क और नवीकरणीय ऊर्जा पर भारत का जोर है। ऐसे में निवेश में ये क्षेत्र हावी रहेंगे। वहीं रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स में हाल के विस्तार से भी पूंजीगत व्यय में तेजी आने की उम्मीद है।

Also Read: गरीब राज्य 2023 की पहली छमाही में औपचारिक रोजगार पैदा करने में आगे रहे

First Published : September 1, 2023 | 11:07 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)