अर्थव्यवस्था

Food Inflation: काबू से बाहर नहीं होगी महंगाई, जल्दी सस्ती होंगी खाने-पीने की चीजें: वी अनंत नागेश्वरन

कोर महंगाई दर में गिरावट आ रही है। खाने-पीने की कुछ खास चीजों की ही महंगाई बढ़ी है।अगस्त महीने में खुदरा महंगाई 7 फीसदी के करीब बनी रहेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 01, 2023 | 10:34 AM IST

हाल ही में देश का अप्रैल-जून की अवधि के जीडीपी डेटा जारी हुआ। 31 अगस्त को डेटा जारी होने के बाद आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने महंगाई को लेकर राहत की खबर दी है। नागेश्वरन ने कहा कि हमें इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि महंगाई काबू से बाहर चली जाएगी। यानी की महंगाई के काबू से बाहर जाने के कोई संकेत नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक भी अगस्त में हुई कम बारिश को ध्यान में रखते हुए कीमतों पर बढ़ोतरी पर नजर बनाए हुए हैं। नागेश्वरन ने कहा, “कोर महंगाई दर में गिरावट आ रही है। खाने-पीने की कुछ खास चीजों की ही महंगाई बढ़ी है। ऐसे में, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि महंगाई को लेकर चिंता की कोई वास्तविक वजह नहीं है। महंगाई नियंत्रण से बाहर नहीं हो पाएगी।”

ये भी पढ़ें- बारिश कम होने के बावजूद आर्थिक वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहेगी: CEA

बीते महीने 15 महीने के उच्च स्तर पर थी खुदरा महंगाई

असमान मौसम और कम बारिश से आई सप्लाई में कमी के कारण पिछले कुछ महीनों में सब्जियों और कुछ दालों की कीमतों में तेजी से बढ़त हुई है। इससे जुलाई में खुदरा (रिटेल महंगाई) महंगाई 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर पहुंच गई। जुलाई में, सब्जीयों की महंगाई के 37.3 फीसदी तक पहुंचने के कारण खाने-पीने की चीजों की खुदरा महंगाई दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 11.5 फीसदी हो गई। ये दोनों आंकड़े जनवरी 2020 के बाद से सबसे हाई लेवल पर हैं।

ये भी पढ़ें-

इस बीच, आरबीआई एमपीसी ने 2022-23 में 250 आधार अंकों की तेज बढ़ोतरी के बाद लगातार तीन बैठकों से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।

अगस्त में खुदरा महंगाई 7 फीसदी रहने का अनुमान

हालांकि अर्थशास्त्रियों का मत देखें, तो उनका मानना है कि अगस्त महीने में खुदरा महंगाई 7 फीसदी के करीब बनी रहेगी। बता दें कि अगस्त के खुदरा महंगाई आंकड़े 12 सितंबर को जारी किए जाएंगे।

First Published : September 1, 2023 | 10:34 AM IST