अर्थव्यवस्था

Manufacturing PMI: फरवरी में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियां चार महीने के निचले स्तर पर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 01, 2023 | 12:44 PM IST

भारत के विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) में वृद्धि की रफ्तार फरवरी में  चार महीने के निचले स्तर पर रही।

एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) फरवरी में 55.3 पर था। यह आंकड़ा जनवरी के 55.4 से  कम है। हालांकि फरवरी के पीएमआई आंकड़ों ने लगातार 20वें महीने के दौरान समग्र परिचालन दशाओं में सुधार की ओर संकेत किया है।

पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है।

बुधवार को जारी सर्वेक्षण के अनुसार, ”भारत के विनिर्माण उद्योग ने वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के मध्य में उत्पादन में मजबूत वृद्धि और नये ऑर्डर को बनाए रखा है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय बिक्री की वृद्धि दर में उल्लेखनीय कमी आई है।” सर्वेक्षण के अनुसार 98 प्रतिशत लोगों ने रोजगार में कोई बदलाव नहीं होने की जानकारी दी।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि नौकरियों में वृद्धि की कवायद विफल रही, क्योंकि कंपनियों के पास वर्तमान जरूरतों के लिए पर्याप्त कर्मचारी थे।

First Published : March 1, 2023 | 12:27 PM IST