facebookmetapixel
National Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोरदेश में कैंसर के इलाज में आया बड़ा बदलाव, प्रिसिजन मेडिसिन और इम्यूनोथेरेपी बने नए विकल्प

जनवरी के व्यापार घाटे ने बढ़ाई चिंता

भारत का वस्तु व्यापार घाटा जनवरी में बढ़कर 23 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 16.5 अरब डॉलर था।

Last Updated- February 18, 2025 | 11:00 PM IST
Trade

भारत का वस्तु व्यापार घाटा जनवरी में बढ़कर 23 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 16.5 अरब डॉलर था। इससे भारत में सस्ते में माल पाटने वाले व्यापारिक साझेदारों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीनों के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 230 अरब डॉलर रह गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 241 अरब डॉलर था, जिससे उक्त आशंकाएं कम हो जाती हैं। मंगलवार को ऐक्सिस कैपिटल की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी के व्यापार के आंकड़ों से सस्ता माल भारत में पाटे जाने के संकेत मिलते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘गैर तेल/सोने का आयात संभवतः रसायन, धातुओं और मशीनरी के सामान की डंपिंग के कारण बढ़ा है।’

सोमवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के दौरान वस्तु निर्यात 2.4 फीसदी संकुचित होकर 36.43 अरब डॉलर रह गया है, जबकि आयात सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 59.4 अरब डॉलर से अधिक हो गया। भारत के आयात बास्केट में 22 फीसदी हिस्सेदारी वाले कच्चे तेल का आयात जनवरी में 13.5 फीसदी गिरकर 13.4 अरब डॉलर का हुआ है, वहीं गैर पेट्रोलियम और गैर रत्न व आभूषण का आयात 20 फीसदी बढ़कर 41.2 अरब डॉलर हो गया है।

आयात की जाने वाली ज्यादा मूल्य की वस्तुओं में सोना (40.8 फीसदी) इलेक्ट्रॉनिक सामान (17.8 फीसदी), गैर लौह धातुएं (26 फीसदी ), कार्बनिक एवं अकार्बनिक रसायन (36.9 फीसदी), लोहा और स्टील (6.9 फीसदी) व अन्य हैं। व्यापार मंत्रालय के पूर्व अधिकारी और दिल्ली के थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव से जुड़े अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आयात बढ़ा है, लेकिन डंपिंग के संकेत देने वाले साफ-साफ आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जनवरी में भारत का आयात 10.3 फीसदी बढ़ा है।

First Published - February 18, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट