वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अगले हफ्ते फ्रांस एवं इटली की अपनी यात्रा के दौरान व्यापार एवं निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के कारोबारी दिग्गजों व नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को बयान में कहा कि गोयल 11 से 13 अप्रैल तक फ्रांस एवं इटली के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ प्रमुख भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) का प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।
गोयल 11 अप्रैल को फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री ओलिवर बेख्त के साथ भारत-फ्रांस कारोबार सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में हरित भविष्य के निर्माण, नई प्रौद्योगिकी, रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। गोयल का फ्रांसीसी कारोबारी दिग्गजों के साथ मुलाकात और सीईओ की एक बैठक में शिरकत करने का भी कार्यक्रम है।