Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार छठें हफ्ते इजाफा देखने को मिला। 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 2.94 अरब डॉलर बढ़कर 645.58 अरब डॉलर हो गया। इसी के साथ देश का विदेशी मुद्रा भंडार नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 642.631 अरब डॉलर पर था। जबकि 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 642.492 अरब डॉलर पर था।
उल्लेखनीय है कि 3 सितंबर 2021 को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गया था। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 570.61 अरब डॉलर हो गया। इससे ठीक पहले यानी 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 0.12 अरब डॉलर घटकर 568.26 अरब डॉलर रह गया था। जबकि 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 568.38 अरब डॉलर पर था।
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।
Also read: भीषण गर्मी की आशंका के बीच सब्जियों की कीमतों पर नजर रखेगा RBI: गवर्नर दास
RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 673 मिलियन डॉलर बढ़कर 52.16 अरब डॉलर हो गया।
विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 73 मिलियन डॉलर घटकर 18.14 अरब डॉलर रह गया।