भारत सकार के अधिकारियों का एक दल अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाकर चांदी के आयात से जुड़े नियमों पर बात करेगा। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पश्चिम एशियाई देश से चांदी का आयात बढ़ा है, जिसे देखते हुए यह वार्ता होने जा रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘हमने एक संयुक्त व्यापार समिति बनाई है, जो इन मसलों पर काम करती है। संयुक्त समिति में महत्त्वपूर्ण मसले उठाए जाते हैं। अगले सप्ताह उनकी बैठक यूएई में होने वाली है, जिसके लिए हमारी टीम जल्द ही निकलेगी।’
गोयल ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर यूएई के उद्योग मंत्री थानी अल जायौदी के साथ पहले ही बातचीत की है। उन्होंने कहा कि यूएई ने आश्वस्त किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा, जिससे भारत का व्यापार और कारोबारी हित प्रभावित हों। भारत इन आयातों से जुड़े मूल्यवर्धन मानकों को लेकर चिंतित है और इन वस्तुओं के निर्यात के समय उत्पत्ति संबंधी नियमों पर भी उनके विचार जानेगा।