अर्थव्यवस्था

ICRA ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, मगर यह RBI से कम

रेटिंग एजेंसी ICRA ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर तीसरी तिमाही में हमारे पिछले अनुमान से अधिक रहने की संभावना है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 18, 2023 | 8:06 PM IST

घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। हालांकि इक्रा का संशोधित अनुमान भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सात प्रतिशत वृद्धि के रिजर्व बैंक के संशोधित अनुमान से कम है। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसे 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत किया है।

किस वजह से ग्रोथ रेट में हुआ इजाफा?

इक्रा रेटिंग्स ने एक बयान में इस संशोधन की वजह बताते हुए कहा कि जिंसों के दाम में कमी का सिलसिला कायम रहने से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वृद्धि दर पिछले अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, “अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इक्रा का कारोबारी गतिविधि ‘मॉनिटर’ गैर-कृषि संकेतकों में त्योहारों के दौरान वृद्धि दर्शाता है। इससे हमें लगता है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर तीसरी तिमाही में हमारे पिछले अनुमान से अधिक रहने की संभावना है।”

दिसंबर में गिरावट के आसार

इसके साथ ही इक्रा ने कहा कि वैश्विक जिंस कीमतें चालू तिमाही में माकूल बनी हुई हैं। जहां अक्टूबर एवं नवंबर में कारोबारी गतिविधियां तेज रही हैं वहीं दिसंबर के शुरुआती रुझान मिलेजुले रहे हैं। यह बिजली मांग में वृद्धि, वाहनों के दैनिक पंजीकरण में तेजी और डीजल बिक्री में गिरावट की तरफ इशारा करता है।

First Published : December 18, 2023 | 8:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)