अगर आप आगामी लंबे सप्ताहांत के लिए घूमने-फिरने की किसी प्रसिद्ध जगह पर कोई कमरा या विला बुक करने की कोशिश करते हैं तो आपको बुकिंग वेबसाइट पर लाल रंग में ‘सभी भर चुके’ का टैग नजर आने के बहुत अधिक आसार हैं। अगर आप भाग्यशाली हैं तो आपको वह कमरा या विला मिल सकता है, जो आप चाहते हैं। मगर उसके लिए काफी ज्यादा दाम चुकाने के लिए तैयार रहें! महामारी को लेकर डर लगभग खत्म हो गया है, इसलिए छुट्टियां मनाने बाहर जाने वाले लोग प्रसिद्ध जगहों पर उमड़ रहे हैं।
होटल तथा होमस्टे से लेकर रिसॉर्ट तथा हॉस्टल तक आतिथ्य और यात्रा कारोबार से जुड़े लोग इससे बेहतर मांग की उम्मीद नहीं कर सकते। अगर किसी होटल या रिसॉर्ट को आतिथ्य क्षेत्र में उछाल के दौर का फायदा नहीं मिला तो वह वह 11 तारीख को रक्षाबंधन से शुरू होकर 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस तक के आगामी लंबे सप्ताहांत में मौके का फायदा उठा सकता है।
महंगे होमस्टे ब्रांड विस्टा होम्स का ही उदाहरण लें। स्टे विस्टा के सह-संस्थापक अमित दमानी ने कहा, ‘कंपनियां कर्मचारियों को कहीं से भी काम करने की छूट दे रही हैं या एक सप्ताह में महज कुछ दिन कार्यालय में आने क कह रही हैं, जिससे सप्ताहांत लंबे हो जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि ऐसा (आगामी) सप्ताहांत लोगों को बाहर निकलने का मौका देता है। दमानी ने कहा कि स्टे विस्टा 500 घरों का प्रबंधन करती है। इनमें से ज्यादातर 90 फीसदी भरे रहते हैं और कुछ पहले ही बुक हो चुके हैं।
बुकिंग डॉट कॉम की कंट्री हेड रितु मेहरोत्रा ने कहा, ‘अगस्त में सबसे ज्यादा बुकिंग वाली जगहों में लोनोवाला, जयपुर, उदयपुर, पुदुच्चेरी और गोवा आदि शामिल हैं। लंबे सप्ताहांत में थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया कुछ पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय जगह हैं। ’
घूमने-फिरने की जगहों पर लोगों के उमड़ने का पता उड़ानों के लिए अधिक सर्च से भी चलता है। इक्सिगो के समूह सीईओ और सह-संस्थापक आलोक वाजपेयी ने कहा कि गोवा जैसी बीच वाली जगहों पर उड़ानों की सर्च में 100 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मॉनसून में यात्रियों द्वारा सर्च की गई शीर्ष पसंदीदा जगहों में कुर्ग, केरल और पुदुच्चेरी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमें आगामी लंबे सप्ताहांत के लिए मांग में सकारात्मक उछाल नजर आ रही है। यह इस साल का सबसे लंबा सप्ताहांत है, इसलिए यात्री पहले से ही कुछ दिन की छुट्टियों की योजना बनाकर इसका फायदा उठाना चाहते हैं। हम लंबे सप्ताहांत में घूमने-फिरने की यात्रा, स्टेकेशन और लोगों के अपने गृहनगर की यात्रा की मिलीजुली मांग दर्ज कर रहे हैं।’
नोएसिस कैपिटल ऐंड एडवाइजर्स के मुताबिक आर्थिक गतिविधियां बढ़ने और हर महीने कॉरपोरेट और घूमने-फिरने के लिए यात्रा में तेजी आने से जुलाई में पूरे होटल क्षेत्र में औसत दैनिक दर (एडीआर) में सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। होटलों में कमरों के भरने में भी 500 आधार अंक का इजाफा हुआ है। इस कंपनी का अनुमान है कि इस क्षेत्र में चालू महीने में इतनी ही बढ़ोतरी रहेगी। यह बढ़ोतरी पिछले साल के निम्न आधार पर हुई है।
थॉमस कुक और एसओटीसी के उपभोक्ता आंकड़ों से पता चलता है कि छोटी छुट्टियों के लिए मांग बढ़ रही है। 69 फीसदी लोगों ने रक्षाबंधन से स्वतंत्रता दिवस तक के आगामी लंबे सप्ताहांत में तगड़ी रुचि दिखाई। सर्वेक्षण में शामिल 66 फीसदी लोगों ने घरेलू जगहों को प्राथमिकता दी, जबकि 34 फीसदी छोटी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए भी तैयार थे। हाल में जारी बुकिंग डॉट कॉम के एपीएसी ट्रैवल कॉन्फिडेंस इंडेक्स के मुताबिक भारतीय यात्रियों में से करीब 78 फीसदी अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घूमने-फिरने के लिए यात्रा को महत्त्वपूर्ण मानते हैं। घूमने-फिरने की जगहों की तगड़ी मांग महानगरों में स्थित परिसंपत्तियों के लिए भी ज्यादा कारोबार करने का मौका है। नोएसिस कैपिटल ऐंड एडवाइजर्स के सीईओ नंदीवर्धन जैन ने कहा, ‘हवाई किरायों में बढ़ोतरी और महंगा ईंधन शहर के होटलों के लिए अपनी उपयोग नहीं हो रही जगह या कम आमदनी देने वाली जगहों के पुनर्गठन का मौका है।’ उन्होंने कहा कि स्टेकेशन (मामूली यात्रा के साथ छुट्टियां मनाना) भी एक मौका है।