लगभग 20 से ज्यादा जर्मन कंपनियां भारत में कारोबारी साझेदार की तलाश में जुटी हैं।
इस सिलसिले में जर्मनी के सूचना एवं संचार तकनीक, बुनियादी ढांचा और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र के प्रतिनिध छह दिनों की यात्रा पर मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली आए हुए हैं। इस बात की जानकारी इंडो-जर्मन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईजीसीसी) के उप-महानिदेशक गुइडो क्राइस्ट ने दी।
सूचना एवं संचार तकनीक क्षेत्र की कंपनियां संयुक्त उपक्रम, साझेदारी और विलय-अधिग्रहण की इच्छुक हैं। ये कंपनियां आईटी आउटसोर्सिंग, कैंपस मैनेजमेंट सॉल्यूशन, सेवाओं के आयात और आईटी विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत से हाथ मिलाना चाह रही हैं।