चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े आज शाम को जारी होंगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:07 PM IST

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) आज शाम को जारी करेगा।

बता दें कि इन आंकड़ों से इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कृषि और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विस्तार की जानकारी मिलेगी।

विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दहाई अंकों में वृद्धि करेगी।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार जीडीपी 13 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में 15.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है।

पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी मौद्रिक नीति संबंधी बैठक में कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर करीब 16.2 प्रतिशत रहने की संभावना है।

First Published : August 31, 2022 | 12:52 PM IST