अर्थव्यवस्था

एफटीए सलाहकार बोर्ड का हो गठनः मेडटेक उद्योग

अगर ऐसे किसी निकाय का गठन किया जाता है तो उद्योग की असल समस्या समझने में सरकार को मदद मिलेगी।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- May 12, 2025 | 11:32 PM IST

मेडटेक एसोसिएशनों ने एक संयुक्त सरकार-उद्योग मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) सलाहकार बोर्ड के गठन की मांग की है। एसोसिएशनों का कहना है कि बोर्ड को यूरोपीय संघ और अमेरिका सहित भविष्य की सभी व्यापार वार्ताओं में गैर शुल्क बाधाओं से निपटने की सलाह देने का काम सौंपा जाना चाहिए। सामान्यतया उद्योग इस व्यापार वार्ता का हिस्सा नहीं होते हैं, क्योंकि यह वार्ता दो देशों की सरकारों के बीच होती है।

 मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमटीएआई) के अध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निकाय नहीं बनाया गया है। फिक्की-हेल्थ ऐंड सर्विसेज के प्रमुख और महाजन इमैजिंग लैब्स के संस्थापक हर्ष महाजन ने कहा कि अगर ऐसे किसी निकाय का गठन किया जाता है तो उद्योग की असल समस्या समझने में सरकार को मदद मिलेगी।  उन्होंने कहा, ‘इस तरह की समिति होना जरूरी है। इससे हमारे सरकार को हमारी तकलीफ सुनने में मदद मिलेगी।’

First Published : May 12, 2025 | 11:32 PM IST