facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

पेरोल आंकड़ों में भारी उतार-चढ़ाव

Last Updated- December 14, 2022 | 10:19 PM IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेरोल के आंकड़ों से भले ही अगस्त महीने में पंजीकरण में 34 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी नजर आ रही है, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह औपचारिक क्षेत्र की नौकरियों में बहाली का एक संकेतक हो। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पेरोल के आंकड़ों में बहुत उतार चढ़ाव रहा है, जो मार्च में 3 महीने के लिए लागू हुआ था।
उदाहरण के लिए अप्रैल 2020 के पेरोल आंकड़े को लेते हैं। जब जून में पहली बार आंकड़े जारी किए गए तब शुद्ध पंजीकरण 1,33,080 था। लेकिन जब मंगलवार को नए आंकड़े जारी किए गए तो इसमें भारी बदलाव हुआ। इससे पता चलता है कि अप्रैल महीने में पेरोल में 1,04,608 की कमी आई। इसका मतलब यह है कि पेरोल के आंकड़ों में करीब दोगुने की कमी आई। साथ ही संभवत: यह पहली बार हुआ है कि ईपीएफओ के आंकड़े में पेरोल में शुद्ध कमी नजर आ रही है।
पेरोल के आंकड़ों में बड़ा उतार चढ़ाव क्यों है? इस सवाल को समझने के लिए हमें यह समझना होगा कि ईपीएफओ पेरोल आंकड़े किस तरह से एकत्र करता है, जो हर महीने की 20 तारीख को जारी होता है।
कुछ प्रतिष्ठानों में (सभी में नहीं) 20 कर्मचारी होते हैं, जिन्हें अपने कर्मचारियों के  भविष्य निधि में अंशदान देना होता है। प्रतिष्ठान हर महीने रिटर्न दाखिल करते हैं, जिसे इलेक्ट्रॉनिक कम चालान (ईसीआर) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कर्मचारियों की संख्या, उनके वेतन और पीएफ अंशदान आदि का ब्योरा होता है।  इस सूचना को पेरोल के आंकड़ों में शामिल किया जाता है।
ईपीएफओ में शुद्ध पंजीकरण कैसे आता है? दरअसल यह काम पर लगने वाले कर्मचारियों की संख्या और ईपीएफओ के दायर हुए कॢमयों की संख्या का अंतर होता है। साथ ही में इसमें ईपीएफओ की सदस्यता छोड़कर फिर से औपचारिक क्षेत्र में शामिल होने वाले भी होते हैं। ईपीएफओ औपचारिक क्षेत्र के कामगारों के नौकरी पकडऩे या छोडऩे से जुड़ी सूचनाएं ईसीआर से प्राप्त करता है, जैसा कि ऊपर कहा गया है।
ईपीएफओ के मानकों के मुताबिक कंपनियों को हर महीने 15 तारीख को ईसीआर दाखिल करना होता है।

First Published - October 22, 2020 | 12:12 AM IST

संबंधित पोस्ट