facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

वित्त मंत्रालय को त्योहारों से आस

Last Updated- December 14, 2022 | 11:06 PM IST

वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि कई अहम संकेतकों से सुधार के संकेत मिलने के बाद आगामी त्योहार के महीनों में अर्थव्यवस्था को और बल मिलने की उम्मीद है। बहरहाल आगे यह भी कहा गया है कि कोरोनावायरस के प्रसार और सावधानी के लिए व्यक्तिगत बचत की धारणा बढऩे से अर्थव्यवस्था के प्रसार को लेकर जोखिम है।
आर्थिक मामलों के विभाग ने सितंबर की मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा कि सरकार की ओर से अहम सुधार किए जाने से भारत मजबूत और टिकाऊ विकास की लंबी राह पर चलेगा। केंद्र और राज्यों के बीच तनाव को लेकर चल रही आलोचना के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार राज्यों का समर्थन कर रही है और महामारी के कारण प्राप्तियों पर बहुत बुरा असर पडऩे के बावजूद कर अंतरण बाधित नहीं हुआ है।
अहम आंकड़ों के बारे में इसमें कहा गया है कि वैश्विक मांग बढऩे की वजह से भारत के निर्यात में सितंबर में पिछले साल की तुलना में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा सितंबर 2020 में भारत का मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) 8 साल के उच्च स्तर 56.8 पर रहा है, जिससे आगामी महीनों में तेजी के संकेत मिलते हैं। जीएसटी संग्रह भी सितंबर महीने में बढ़कर 6 महीने के उच्च स्तर 95,480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जिसमें पिछले सितंबर की तुलना में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अगस्त और सितंबर के शुरुआत में रेल से ढुलाई भी बढ़ी है और मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील, क्वारंटीन नीति और अनलॉकिंग से भी मदद मिली है।
कॉर्गो से ढुलाई की मात्रा भी सकारात्मक संकेत दे रहा है, जो पहले के साल के स्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसमें अगस्त में कम संकुचन आया है। घरेलू हवाई यातायात भी बढ़ रहा है, जिसे आगामी त्योहारों में और गति मिलने की संभावना है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का आउटफ्लो 0.4 अरब डॉलर रहा, जबकि 2019-20 की पहली तिमाही में इनफ्लो  14 अरब डॉलर था। शुद्ध विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में 0.6 अरब डॉलर था, जो वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 4.8 अरब डॉलर था।  
मंत्रालय ने कहा, ‘2020 की पहली छमाही में उभरते प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में भारत मेें सबसे ज्यादा एफपीआई आकर्षित हुआ है।’
जुलाई और अगस्त महीने में प्रमुख घरेलू फर्मों ने रिकॉर्ड पूंजी जुटाई है और वैश्विक ब्याज दरें कम रही हैं। ऐसे में शुद्ध एफपीआई प्रवाह सितंबर महीने में 0.33 अरब डॉलर रहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जान भी, जहान भी के हिसाब से सामाजिक दूरी से ज्यादा सावधानी के साथ खुद का बचाव बेहतर तरीका है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नकारात्क पक्ष यह है कि लोग सावधानी बरतते हुए बचत कर रहे हैं, जिसकी वजह से व्यक्गित उपभोग कम होगा और इससे गतिविधियों में तेजी पर असर पड़ेगा। साथ ही भारत के चालू खाते का संतुलन को लेकर भी चिंता है, जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीटीपी के 3.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। व्यापार घाटे में तेज गिरावट आई है, जो वाणिज्यिक आयात में तेज कमी आने की वजह से हुआ है।

First Published - October 4, 2020 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट