अर्थव्यवस्था

GST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साह

त्योहारों पर जीएसटी कटौती और स्वदेशी उत्पादों के बढ़ते रुझान ने बाजार में खरीदारी का उत्साह बढ़ाया और इस साल रिकॉर्ड कारोबार की संभावना मजबूत बनाई

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- October 03, 2025 | 4:22 PM IST

इस साल कारोबारियों के लिए दीवाली खास रहने वाली है क्योंकि इस साल दीवाली वाले त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड कारोबार होने का अनुमान है। कारोबारियों के मुताबिक इस समय बाजारों में खरीदारी का माहौल है। इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की वजह हाल में जीएसटी दरों में की गई कटौती से खपत बढ़ने की उम्मीद है।

दीवाली वाले इस त्योहारी सीजन में कितना होगा कारोबार?

प्रमुख कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने त्योहारी सीजन के कारोबार के संबंध में विभिन्न राज्यों के 35 शहरों में कारोबारी संगठनों से सर्वे कराया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि नवरात्रि से दीवाली वाला त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। महीने भर चलने वाले इस त्योहारी सीजन के दौरान 4.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है, जो अब तक का रिकॉर्ड कारोबार है और यह पिछले साल की तुलना में करीब 12 फीसदी अधिक है।  इस कारोबार में से अकेले दिल्ली में त्योहारी बिक्री 75 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Also Read: GST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकला

पिछले वर्षों में त्योहारी सीजन पर कितना रहा कारोबार?

कैट के मुताबिक पिछले साल दीवाली वाले त्योहारी सीजन के दौरान 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। बीते 4 वर्षों के दौरान यानी कोरोना के बाद से त्योहारी बिक्री तेजी से बढ़ रही है। 2021 में 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इसके अगले यह बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। 2023 में यह कारोबार और बढ़कर 3.75 लाख करोड़ रुपये हो गया। 2024 में त्योहारी कारोबार 4.25 लाख करोड़ और इस साल 4.75 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस तरह देखा जाए तो बीते 4 साल के दौरान दीवाली वाले त्योहारी सीजन का कारोबार 3.5 से अधिक बढ़ चुका है।

इस साल त्योहारी कारोबार बढ़ने की क्या है बड़ी वजह?

खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के प्रभाव ने कारोबारी और उपभोक्ता दोनों में नया उत्साह पैदा कर दिया है। जीएसटी कटौती से लोगों की बचत होने वाली है। जिसका उपयोग उपभोक्ता त्योहारों पर खरीदारी में कर सकते हैं। जीएसटी घटने से काफी सामान सस्ते हो गए हैं। जिससे इस साल त्योहारों पर बिक्री बढ़ने को बल मिल रहा है। प्रधानमंत्री के स्वदेशी सामानों पर जोर के आह्वान से इस साल स्वदेशी सामान का दबदबा रहने की संभावना है और चीनी सामान पर चोट पड़ने वाली है।

बीते कुछ वर्षों में दीवाली पर त्योहारी कारोबार:
वर्ष
बिक्री (लाख करोड़ में)
2025 4.75
2024 4.25
2023 3.75
2022 2.50
2021 1.25
First Published : October 3, 2025 | 4:05 PM IST