सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 2,96,200 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर के तौर पर जुटाया है, इससे अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि 2008-09 का 3,45,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि 2,96,200 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर संग्रह यह स्पष्ट करता है कि साल दर साल के आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस आंकड़े में कॉरपोरेट टीडीएस में 36 फीसदी की बढ़ोतरी और गैर कॉरपोरेट टीडीएस में 17 फीसदी की बढ़ोतरी शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस साल के लिए तय 3,45,000 करोड़ रुपये का संशोधित कर संग्रह लक्ष्य पूरा कर लेंगे। हालांकि संशोधित लक्ष्य को पूरा करने में 49,000 करोड़ रुपये की कमी है। चालू वित्त वर्ष के लिए 3,65,000 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर का अनुमान लगाया गया था।