Tax ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन बढ़ी, Taxpayers को होगी आसानी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:26 PM IST

Income Tax Department ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया है। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। Income Tax Department ने टैक्सपेयर्स की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया। कल रात Central Board of Direct Taxes की बैठक हुई थी जिसके बाद ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर करने का फैसला लिया गया। 

Taxpayers को करानी होगी ऑडिटिंग 

टैक्सपेयर्स को इसके लिए CA से अकाउंट की ऑडिटिंग कराना जरुरी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है। अगर कोई टैक्सपेयर्स इस दौरान भी अपने अकाउंट की ऑडिटिंग नहीं करवा पाता है तो उन्हें पेनल्टी लग सकती है। 

लेट रिटर्न कर सकते हैं फाइल 

हालांकि इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स को 31 दिसंबर तक बिलेटेड रिटर्न फाइल करने का मौका है। पहले यह तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन अभी रिटर्न फाइल करने पर उसे पेनाल्टी और साथ में इंट्रेस्ट भी जमा करना होगा।

First Published : October 1, 2022 | 9:12 PM IST