वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि देश पिछले साल के कारोबार के स्तर के नजदीक पहुंच रहा है। चालू वित्त वर्ष के अंत में वस्तु निर्यात पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 8 से 10 फीसदी कम है।
गोयल ने कहा, ‘हम साल के अंत में पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्रों को छोड़कर वैश्विक सेवा निर्यात के मामले में पिछले साल के स्तरों के मुकाबले 90 फीसदी के आसपास होंगे। हम वस्तु कारोबार में पिछले साल के लगभग बराबर स्तरों पर आ रहे हैं। संभवतया 8 से 10 फीसदी कमी रह सकती है।’ उन्होंने कहा कि ये दो क्षेत्र (पर्यटन एवं आतिथ्य) महामारी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों के दौरान वस्तु निर्यात 12 फीसदी घटकर 256.18 अरब डॉलर रहा। वित्त वर्ष 2019-20 में कुल निर्यात 314 अरब डॉलर रहा था। उन्होंने सीआईआई के इंडिया सर्विसेज कॉनक्लेव में कहा, ‘भारत और दुनिया भर में महामारी के नतीजों, विश्व के एक बड़े हिस्से में आज भी लॉकडाउन होने और हमारे यहां भी तीन महीने तक लॉकडाउन रहने के बावजूद जहाजों से माल ढुलाई अधिक हुई है और कंटेनरों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। हम वस्तु एवं सेवाओं के मामले में 90 से 92 फीसदी स्तर पर होंगे।’