बाजार

Nestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेत

मार्केट गिरावट के बीच नेस्ले इंडिया का शेयर मजबूत, ब्रोकरेज ने दिया BUY का सुझाव

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- January 14, 2026 | 11:17 AM IST

Nestle India Share पिछले एक महीने में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जनवरी 2026 में अब तक यह शेयर करीब 2.5 फीसदी चढ़ चुका है। खास बात यह है कि शेयर ने लगातार पांच हफ्तों की तेजी दर्ज की है और इस दौरान इसमें करीब 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

बाजार और FMCG इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन

अगर बाजार से तुलना करें तो नेस्ले इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। जनवरी महीने में अब तक निफ्टी 50 करीब 1.5 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 5.2 फीसदी नीचे है। वहीं पिछले पांच हफ्तों में निफ्टी 50 में लगभग 1.7 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 2.9 फीसदी की गिरावट आई है। बुधवार सुबह करीब 9:25 बजे नेस्ले इंडिया का शेयर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ ₹1,321 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान निफ्टी 50 लगभग 10 अंकों की गिरावट के साथ 25,720 पर था, जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी फिसलकर 52,490 के स्तर पर आ गया।

तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि चार्ट पर नेस्ले इंडिया की स्थिति मजबूत दिख रही है और शेयर आगे चलकर ₹1,510 तक जा सकता है। मौजूदा स्तर से इसमें करीब 14.3 फीसदी की और तेजी की संभावना जताई जा रही है।

Nestle India Share का टेक्निकल चार्ट क्या संकेत दे रहे हैं

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की 13 जनवरी 2026 की ‘मकर संक्रांति’ स्पेशल रिपोर्ट के मुताबिक, नेस्ले इंडिया का शेयर फिलहाल ₹1,315 के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसमें मजबूत तेजी का रुझान दिख रहा है। साप्ताहिक चार्ट पर शेयर में राउंडिंग बॉटम पैटर्न बन रहा है और लगातार ऊंचे हाई और ऊंचे लो का स्ट्रक्चर बना हुआ है, जो मजबूत अपट्रेंड का संकेत देता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया स्विंग हाई ₹1,311 के ऊपर शेयर का निकलना तेजी के संकेत को और मजबूत करता है। इस ब्रेकआउट के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है, जो निवेशकों की मजबूत खरीदारी को दिखाता है।

RSI और मूविंग एवरेज का सपोर्ट

टेक्निकल तौर पर शेयर अपने सभी बड़े एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (50, 100 और 200 EMA) से ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा साप्ताहिक RSI करीब 65 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह बताता है कि शेयर में तेजी है, लेकिन अभी ओवरबॉट जोन में नहीं पहुंचा है, यानी आगे बढ़ने की गुंजाइश बनी हुई है।

Nestle India Share पर ब्रोकरेज की सलाह और टारगेट

इन संकेतों के आधार पर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने नेस्ले इंडिया पर ‘BUY’ की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा भाव पर या गिरावट में ₹1,280 के आसपास खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए ₹1,444 और ₹1,510 का टारगेट रखा गया है।

नीचे की ओर सपोर्ट लेवल

रिपोर्ट के मुताबिक, नीचे की तरफ ₹1,222 का स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा। अगर शेयर इस स्तर से नीचे जाता है, तो कुछ समय के लिए तेजी पर असर पड़ सकता है और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी नेस्ले इंडिया अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे 30 जनवरी 2026 को जारी करने वाली है। निवेशकों की नजर अब इन नतीजों पर भी टिकी हुई है।

First Published : January 14, 2026 | 11:17 AM IST