अर्थव्यवस्था

Coal Production: कोयला उत्पादन दिसंबर में 11% बढ़कर 9.28 करोड़ टन पर

दिसंबर में कोयला आपूर्ति 8.36 प्रतिशत बढ़कर 8.62 करोड़ टन हो गई जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 7.95 करोड़ टन थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 02, 2024 | 4:27 PM IST

Coal Production in December: भारत का कोयला उत्पादन दिसंबर, 2023 में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.75 प्रतिशत बढ़कर 9.28 करोड़ टन हो गया। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। दिसंबर, 2022 में देश का कोयला उत्पादन 8.38 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कोयला क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। उत्पादन, आपूर्ति और स्टॉक का स्तर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।’’

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन पिछले महीने 8.27 प्रतिशत बढ़कर 7.18 करोड़ टन हो गया, जबकि दिसंबर, 2022 में यह 6.63 करोड़ टन था।

बयान के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में भारत का कुल कोयला उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 60.83 करोड़ टन से बढ़कर 68.43 करोड़ टन हो गया। दिसंबर में कोयला आपूर्ति 8.36 प्रतिशत बढ़कर 8.62 करोड़ टन हो गई जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 7.95 करोड़ टन थी।

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि वह कोयला उत्पादन और आपूर्ति को निरंतर कायम रखने, एक विश्वसनीय एवं जुझारू ऊर्जा क्षेत्र के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।

First Published : January 2, 2024 | 4:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)