अर्थव्यवस्था

ब्रांडेड होटल्स की इस वित्त वर्ष में होगी खूब कमाई: रिपोर्ट

पिछले वित्त वर्ष में 17 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 26, 2024 | 11:21 PM IST

मांग में सुधार से चालू वित्त वर्ष में देश में ब्रांडेड होटलों के राजस्व में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा 2025-26 में इनका राजस्व 11-12 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जहां घरेलू छुट्टियां और व्यावसायिक यात्राएं इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाती रहेंगी, वहीं ‘माइस’खंड में बढ़ता आकर्षण और विदेशी पर्यटकों के आगमन में वृद्धि से इन्हें और ज्यादा लाभ होगा। पिछले वित्त वर्ष में 17 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी।

First Published : December 26, 2024 | 11:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)