facebookmetapixel
Vande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा मेंमोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी

₹60,000 करोड़ की स्कीम में एंट्री! रिलायंस, अदाणी और महिंद्रा अब बदलेंगे ITI का चेहरा

ITI में आ रहा है बदलाव का तूफान! रिलायंस, अदाणी, महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां अब युवाओं को देंगी हाईटेक स्किल्स की ट्रेनिंग

Last Updated- July 22, 2025 | 2:30 PM IST
ITI Upgrade Plan

देशभर में युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने और इंडस्ट्रियल स्किल्स बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत देश के 1,000 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITI) को अपग्रेड किया जाएगा। इस काम के लिए केंद्र सरकार करीब ₹60,000 करोड़ खर्च करेगी।

12 से ज़्यादा कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना में शामिल होने के लिए कई बड़ी भारतीय और विदेशी कंपनियां सरकार से बातचीत कर रही हैं। अब तक 12 से ज़्यादा कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है। इनमें से 8 प्रमुख कंपनियों रिलायंस ग्रुप, अदाणी ग्रुप, महिंद्रा ग्रुप, जेके सीमेंट, जिंदल ग्रुप, टोयोटा इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील ने उन राज्यों और सेक्टर्स की जानकारी दी है, जहां वे हब एंड स्पोक आईटीआई बनाना चाहती हैं।

L&T, बजाज ऑटो और BHEL से भी बातचीत जारी

इसके अलावा, लार्सन एंड टूब्रो (L&T), बजाज ऑटो, आदित्य बिड़ला ग्रुप और कुछ सरकारी कंपनियों जैसे बीएचईएल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से भी सरकार की बातचीत चल रही है।

क्या है हब एंड स्पोक मॉडल?

इस मॉडल में कुछ बड़े आईटीआई को ‘हब’ बनाया जाएगा, जहां अत्याधुनिक ट्रेनिंग और सुविधाएं मिलेंगी। वहीं छोटे आईटीआई इन हब से जुड़े होंगे और इन्हें ‘स्पोक’ कहा जाएगा। इससे हर क्षेत्र में बेहतर और एक जैसी क्वालिटी वाली ट्रेनिंग दी जा सकेगी, जो लोकल उद्योगों की ज़रूरतों के अनुसार होगी।

कंपनियों की योजना क्या है?

जेके सीमेंट राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग देगी।

रिलायंस ग्रुप महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में ट्रेनिंग देगा।

सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच साल में दो करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाए। यह योजना स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय की अगुवाई में चलाई जा रही है।

First Published - July 22, 2025 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट