facebookmetapixel
Economic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएEconomic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजह

₹60,000 करोड़ की स्कीम में एंट्री! रिलायंस, अदाणी और महिंद्रा अब बदलेंगे ITI का चेहरा

ITI में आ रहा है बदलाव का तूफान! रिलायंस, अदाणी, महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां अब युवाओं को देंगी हाईटेक स्किल्स की ट्रेनिंग

Last Updated- July 22, 2025 | 2:30 PM IST
ITI Upgrade Plan

देशभर में युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने और इंडस्ट्रियल स्किल्स बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत देश के 1,000 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITI) को अपग्रेड किया जाएगा। इस काम के लिए केंद्र सरकार करीब ₹60,000 करोड़ खर्च करेगी।

12 से ज़्यादा कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना में शामिल होने के लिए कई बड़ी भारतीय और विदेशी कंपनियां सरकार से बातचीत कर रही हैं। अब तक 12 से ज़्यादा कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है। इनमें से 8 प्रमुख कंपनियों रिलायंस ग्रुप, अदाणी ग्रुप, महिंद्रा ग्रुप, जेके सीमेंट, जिंदल ग्रुप, टोयोटा इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील ने उन राज्यों और सेक्टर्स की जानकारी दी है, जहां वे हब एंड स्पोक आईटीआई बनाना चाहती हैं।

L&T, बजाज ऑटो और BHEL से भी बातचीत जारी

इसके अलावा, लार्सन एंड टूब्रो (L&T), बजाज ऑटो, आदित्य बिड़ला ग्रुप और कुछ सरकारी कंपनियों जैसे बीएचईएल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से भी सरकार की बातचीत चल रही है।

क्या है हब एंड स्पोक मॉडल?

इस मॉडल में कुछ बड़े आईटीआई को ‘हब’ बनाया जाएगा, जहां अत्याधुनिक ट्रेनिंग और सुविधाएं मिलेंगी। वहीं छोटे आईटीआई इन हब से जुड़े होंगे और इन्हें ‘स्पोक’ कहा जाएगा। इससे हर क्षेत्र में बेहतर और एक जैसी क्वालिटी वाली ट्रेनिंग दी जा सकेगी, जो लोकल उद्योगों की ज़रूरतों के अनुसार होगी।

कंपनियों की योजना क्या है?

जेके सीमेंट राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग देगी।

रिलायंस ग्रुप महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में ट्रेनिंग देगा।

सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच साल में दो करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाए। यह योजना स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय की अगुवाई में चलाई जा रही है।

First Published - July 22, 2025 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट