World Cup

World Cup 2023 Ind vs Eng: फ्लाइट से लखनऊ जा रहे हैं, तो देने पड़ सकते हैं 80 हजार रुपये

मुंबई और लखनऊ के बीच 29 अक्टूबर के लिए सबसे सस्ता बिजनेस क्लास टिकट 73,000 रुपये से शुरू होता है। सबसे सस्ती इकोनॉमी सीट की कीमत 14,000 रुपये है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 24, 2023 | 4:03 PM IST

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की भिड़ंत 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से होने वाली है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मैच के दिन दिल्ली और लखनऊ के बीच आने-जाने के बिजनेस क्लास के हवाई टिकटों की कीमत 79,000 रुपये तक जा सकती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस क्लास टिकटों की कीमत 33,000 रुपये से 79,000 रुपये के बीच हो सकती है। इकोनॉमी क्लास के लिए टिकटों की कीमत 7,900 रुपये से 10,470 रुपये के बीच हो सकती है।

सामान्य दिनों से बहुत ज्यादा है कीमतें

रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकट की कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा हैं, जब बिजनेस सीटों की कीमत 26,000 रुपये से 65,000 रुपये और इकोनॉमी क्लास की लागत 3,000 रुपये से 6,000 रुपये होती है।

मुंबई और लखनऊ के बीच 29 अक्टूबर के लिए सबसे सस्ता बिजनेस क्लास टिकट 73,000 रुपये से शुरू होता है। सबसे सस्ती इकोनॉमी सीट की कीमत 14,000 रुपये है।

ब्लैक मार्केट में टिकट की कीमत 50 हजार रुपये तक

इससे पहले, हिंदुस्तान टाइम्स (HT) ने बताया था कि मैच के टिकट ब्लैक मार्केट में 50,000 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। टिकटों की आधिकारिक कीमत 1,500 रुपये से शुरू होती है।

यूपी पुलिस के स्पेशल डायरेक्टर जनरल (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एचटी के हवाले से कहा, “राज्य पुलिस की विशेष एजेंसियां, साथ ही लखनऊ पुलिस, टिकटों की कालाबाजारी में शामिल संदिग्ध सोशल मीडिया खातों पर नजर रख रही हैं।” क्रिकेट विश्व कप के मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे।”

भारत बनाम इंग्लैंड मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फिलहाल भारत अपने सभी पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है।

इंग्लैंड 2 पॉइंट के साथ टेबल में सबसे नीचे है क्योंकि उसने अपने चार में से तीन मैच हारे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि हार्दिक पंड्या भारत-इंग्लैंड मैच में भारत के लिए खेलने के लिए वापसी कर सकते हैं।

First Published : October 24, 2023 | 4:03 PM IST