21:02ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड चैंपियन का खिताब, भारतीय फेन्स का फिर टूटा दिल
ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भारतीय प्रशंसकों का दिल एक बार फिर टूट गया।
20:43अपने छठे वर्ल्ड कप से महज कुछ ही रन दूर ऑस्ट्रेलिया, 215 के करीब पंहुचा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया अपने छठे वर्ल्ड कप से अब कुछ ही रन दूर है। टीम का स्कोर 38 ओवर के बाद 214 रन पर पहुंच गया है। ट्रेविस हेड 111 गेंदों में 125 बना कर शानदार तरीके से खेल रहे हैं।
20:35ट्रेविस हेड का शतक, ऑस्ट्रेलिया को अब बस 50 रन की दरकार
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ते हुए वर्ल्ड कप के खिताब को लगभग भारत के हाथों से दूर कर दिया है। उन्होंने फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में महज 95 गेंदों में शतक जड़ दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को अपना छठा वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए बस 50 रन चाहिए।
20:12ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल 71 रन की जरूरत, ट्रेविस हेड शतक के करीब
ऑस्ट्रेलिया को अब वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए अब महज 70 रनों की जरुरत है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड मजबूती से खेल रहे हैं और अब अपने शतक से बस कुछ ही रन दूर है। वह 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में 170 रन बना लिए है।
20:1125 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 135 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर के तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए है और अब अपने छठे वर्ल्ड कप खिताब से केवल 105 रन ही दूर है। शुरूआती विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सहज दिखे। फिलहाल ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन मजबूती से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं जबकि भारत विकेट की तलाश कर रहा है।
19:50लक्ष्य की तरफ मजबूती से बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया, जीत से अब 110 रन दूर
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की संतुलित पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूती से आगे बढ़ रहा है और अब लक्ष्य से केवल 110 रन ही पीछे है। ट्रेविड हेड ने अर्धशतक जमा दिया है और वह 65 रन बना कर खेल रहे हैं।
19:3019 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 99 रन, भारत को विकेट की तलाश
ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए है। एक समय लड़खड़ाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया की पारी को ट्रेविस हेड ने स्थिरता दी है। वह 43 रन बना कर खेल रहे हैं। भारत की नजरें इस पार्टनरशिप को तोड़ने पर है।
19:13ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर टिके, भारत को विकेट की तलाश
ट्रेविस हेड 27 रन बना कर क्रीज पर टिक गए हैं और मार्नस लाबुशेन उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों छोर से स्पिनरों को लगा दिया है। एक तरफ से रविंद्र जडेजा तो दूसरी तरफ से कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 80 रन बना लिए है।
19:03ऑस्ट्रेलिया के 10 ओवर के बाद 60 रन, 3 बल्लेबाज पवेलियन लौटे
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के बाद 61 रन बना लिए है। आवश्यक रन रेट के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया काफी आगे है। हालांकि, मेहमान टीम ने साथ ही अपने तीन बल्लेबाजों खो दिया हैं। बुमरा ने अब तक दो जबकि शामी ने एक विकेट चटका है।
19:02बुमराह ने एक और विकेट झटका! स्टीव स्मिथ को किया चलता
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक और विकेट चटका लिया है। उन्होंने स्टीव स्मिथ को महज 4 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी गिर गया है।
18:56सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 पर दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए है। डेविड वार्नर जहां सात रन बना कर आउट हुए, वहीं मिशेल मार्श 15 रन बना कर पवेलियन लौट गए। शामी और बुमरा दोनों को अभी तक एक-एक विकेट मिला है।
18:48बूम, बूम, बुमराह, ऑस्ट्रेलिया का दूसरे विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरे विकेट भी गिर गया है। मिशेल मार्श 15 गेंदों ओर 15 रन बना कर आउट हो गए। बुमराह को तेज शॉट लगाने के प्रयास में वह अपने विकेट कीपर केएल राहुल को अपना कैच थमा बैठे।
18:34वार्नर की विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, 4 ओवर 41 रन
डेविड वार्नर की विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया तेज गति से रन बना रही है। मेहमान टीम ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए है। अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी दोनों ही महंगे साबित हुए हैं। हालांकि, शामी को एक विकेट मिला है।
18:32मोहम्मद शामी का जलवा, ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है। मोहम्मद शामी ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आउट कर दिया।
17:56240 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, अब गेंदबाजों के हाथ में भारत की डोर
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम के सभी विकेट गिर गए हो। भारतीय बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा द्वारा दी गई शानदार तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और एक के बाद एक पवेलियन की तरफ लौट गए।
17:29फाइनल में नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट
भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के फाइनल मुकाबले में 50 ओवर में 240 रन बनाए।
17:25भारत का आठवां विकेट भी गिरा, जसप्रीत बुमराह आउट
भारत का आठवां विकेट भी गिर गया है। जसप्रीत बुमराह 3 गेंद पर 1 रन बना कर आउट हो गए। अब कुलदीप यादव बल्लेबाजी करने आए है और करोड़ों भारतीयों की नजरें सूर्यकुमार यादव पर है, जो एक छोर पर खड़े हैं।
17:14मोहम्मद शामी भी आउट, भारत का स्कोर 7 विकेट पर 213 रन
मोहम्मद शामी भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए। भारत की पारी में अब केवल 6 ओवर बचे है और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 213 रन हो गया है।
17:05भारत ने अपना छठा विकेट खोया, केएल राहुल भी आउट
भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया है। केएल राहुल भी आउट हो गए हैं। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए। अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव मौजूद है और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शामी आए है।
16:5440 ओवर में 197 रन, अब आखिरी 10 ओवर बाकी, सूर्यकुमार और केएल राहुल से उम्मीदें
भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 197 रन बना लिए है। सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल क्रीज पर है। राहुल जहां 64 रन पर खेल रहे हैं, वहीं सूर्य 8 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है।
16:38भारत की पारी लड़खड़ाई! रविंद्र जडेजा भी आउट, भारत को स्कोर 178 पर 5 विकेट
भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई है। रविंद्र जडेजा भी महज 9 रन बना कर आउट हो गए हैं। अब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए है। बता दें कि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव आखिरी बल्लेबाज जोड़ी है। इसके बाद सिर्फ गेंदबाज ही बचे हैं।
16:24केएल राहुल की फिफ्टी, भारत के 35 ओवर में 173
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने फिफ्टी जड़ दी है और वह रविंद्र जडेजा के साथ क्रीज पर मौजूद है। वहीं, भारत ने 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिये है।
16:07अब तक का हाल: भारत के 30 ओवर के बाद 4 विकेट पर 152 रन
अब तक का हाल: ओवर 21-30 - 37/1; चरण विजेता: ऑस्ट्रेलिया -- कमिंस ने अपने गेंदबाजों को शानदार तरीके से रोटेट किया। --कोहली और राहुल के बीच 88 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी। --कोहली के लिए 56 गेंद में अर्धशतक। - राहुल ने पैडल-स्वीप के रूप में 98 गेंदों बाद टीम के लिए लगाई पहली बाउंड्री। - कमिंस ने विराट कोहली को 54 रन पर आउट किया। - 30वें ओवर में भारत का स्कोर 150 रन। -ऑस्ट्रेलिया ने इस चरण में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
15:55भारत को बहुत बड़ा झटका! विराट कोहली हुए आउट
भारतीय टीम को चौथी विकेट के रूप में बहुत बड़ा झटका लगा। विराट कोहली 63 गेंदों में 54 रन बना कर आउट हो गए। भारत ने 28.3 ओवर में चार विकेट खो कर 148 रन बना लिए है।
15:52विराट कोहली का अर्धशतक, टीम का स्कोर 3 विकेट पर 132 रन
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली 56 गेंदों में 50 रन बना क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अच्छी वापसी की है।
15:37भारत की आधी पारी पूरी, 25 ओवर के बाद 131 रन, कोहली और केएल राहुल क्रीज पर
भारत की आधी पारी पूरी हो गई है। टीम ने 25 ओवर के बाद 3 विकेट पर 131 रन बना लिए है। विराट कोहली 49 और केएल राहुल 25 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है।
15:32अब तक का हाल, भारत के 20 ओवर बाद 115 रन, 11 से 20 ओवर में केवल 35 रन
अब तक का हाल: ओवर 11-20 - 35/1; चरण विजेता: ऑस्ट्रेलिया - कमिंस ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज श्रेयस को 4 रन पर आउट किया। -ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की ज्यादातर उछाल वाली गेंदबाजी। - ज़म्पा और कमिंस ने मिलकर भारत की रन गति की धीमा किया। - बल्लेबाज केवल सिंगल्स में ही डील कर रहे हैं। - 16वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे। - इस चरण में कोई बाउंड्री नहीं लगी।
15:17भारत के 19 ओवर में 113 रन
भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट खो कर 113 रन बना लिए है। भारतीय टीम ने आखिरी बाउंड्री 53 बॉल पहले 10वें ओवर लगाई थी। हालांकि, टीम इंडिया का रन रेट अभी भी लगभग 6 पर बना हुआ है।
15:11ड्रिंक्स तक भारत के 16 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। 16 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 101 रन बना लिए है। रोहित और श्रेयस के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
14:5615 ओवर के बाद भारत के 3 विकेट पर 97 रन
भारत ने 15 ओवर के बाद 97 रन बना लिए है। रोहित और श्रेयस के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल सूझबूझ वाली पारी खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज एक-एक बना कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
14:52भारत को तीसरा झटका! रोहित के बाद श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मिडल ओवर में आये श्रेयस अय्यर भी पिच पर टिक नहीं सके और 3 गेंदों में महज 4 रन बना कर पेट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए।
14:39रोहित-कोहली मैदान पर
भारतीय टीम ने आठवें ओवर में ही 60 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। कोहली ने 20 गेंदों में 23 रन बना लिए।
14:29मैच शुरू होने से पहले हुआ राष्ट्रगान, देखें वीडियो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबले से ठीक पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मनमोहक दृश्य देखने को मिला। भारतीय फैंस ने एकजुट होकर भारत का राष्ट्रगान गाया। देखें वीडियो:
14:25शुभमन गिल आउट
भारत को पहला बड़ा झटका लगा। स्टार्क ने शुभमन गिल का विकेट चटकाया। गिल का कैच एडम जाम्पा ने लिया। गिल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा का साथ देने विराट कोहली मैदान पर उतरे।
14:04भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय टीम ने शुरू की बल्लेबाजी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे हैं।
13:58रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात
रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन जरूरी है। यह काफी शानदार होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, लोग बड़ी संख्या में आते हैं. हमें अच्छा खेलना और शांत रहना है. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है. हमने टीम में बदलाव नहीं किया है.'
13:50भारतीय वायुसेना की टीम का करतब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने एयर सैल्यूट दिया। देखें वीडियो -
13:35ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
13:25पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाइनल से पहले टीम इंडिया को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।
13:20बस कुछ देर में होगा टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए टॉस 1:30 बजे होगा।
13:00फाइनल मैच देखने के लिए शाम को अहमदाबाद जाएंगे PM Modi
वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को स्टेडियम पहुंचेंगे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया को यह जानकारी दी है। पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे अहमदाबाद।
12:45स्टेडियम के लिए रवाना हुई भारतीय टीम
आज होने वाले वर्ल्ड कप के महामुकाबले के लिए टीम इंडिया होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है। टीम बस में खिलाड़ी तो वहीं उनकी पत्नियां अलग से गाड़ी में स्टेडियम के लिए रवाना हुई हैं।
12:42रणवीर और दीपिका भी देखेंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए रणवीर और दीपिका भी अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। इन दोनों के अलावा बॉलीवुड के और भी सितारे स्टेडियम में नजर आएंगे।
12:39फाइनल देखने उमड़ा फैंस का सैलाब
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है। बता दें कि सुबह से ही स्टेडियम आ गए हैं। जबकी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 2 बजे से खेला जाएगा।
12:366,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
भारत और पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप फाइनल के दौरान शहर और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी।
12:23मैच से पहले होगा एयर शो
इंडियन एयर फोर्स की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के महामुकाबले के शुरू होने से पहले एक एयर शो का आयोजन करेगी। बता दें की IAF की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण ने शनिवार को एयर शो (हवा में विमानों का करतब) का अभ्यास भी किया।रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले IAF की एरोबेटिक टीम 10 मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी। बता दें कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।
12:20पीएम मोदी से लेकर ये नामी चेहरे दिख सकते हैं आज के फाइनल मुकाबले में
फाइनल मैच को देखने के लिए पीएम मोदी, मार्ल्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों के अलावा केंद्र सरकार के मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने आ सकते हैं। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, सिंगापुर के गृह मामलों और कानून मंत्री के. शनमुगम, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मैच देखने पहुंच सकते हैं।
12:16कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच अपने मोबाइल पर देखना चाहते हो तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप (Disney Plus Hotstar App) पर इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं। अगर आप मैच को अपने लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार पर पैसे देने पड़ सकते हैं।वहीं ऑफलाइन देखने के लिए आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
12:14ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
11:56क्या 20 साल पुराना बदला ले पाएगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2003 के फाइनल मैच में भी टक्कर हुई थी। हालांकि, तब कंगारू टीम ने 2 विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम इस स्कोर तक पहुंच नहीं पाई थी और 234 रन पर ही ढेर हो गई थी। इस साल भारतीय टीम के प्रदर्शन से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अपना 20 साल पुराना बदला पूरा कर सकती है।