World Cup

ICC World Cup 2023: CSK के सेंटनेर, कॉनवे ने चेपॉक की पिच के बारे में जानकारी दी- हरफनमौला डेरिल मिशेल

चेपॉक मैदान पर भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान पिच से स्पिनरों की काफी मदद मिली थी लेकिन न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश मैच में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 14, 2023 | 3:25 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में शानदार प्रदर्शन कर के टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के हरफनमौला डेरिल मिशेल ने कहा कि चेपॉक मैदान की पिच के बारे में अंदरूनी जानकारी देने के लिए मिशेल सेंटनेर और डेवोन कॉनवे को भी श्रेय मिलना चाहिये।

सेंटनेर और कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं।

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा कर टूर्नामेंट में तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान पिच से स्पिनरों की काफी मदद मिली थी लेकिन न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में पिच से उछाल मिलने के कारण तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली।

मिशेल ने मैच के बाद कहा, ‘हर पिच अलग होती है और उसकी अपनी चुनौतियां होती हैं और यह कम समय में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने और मैच के छोटे-छोटे पल जीतने की कोशिश करते रहने के बारे में है।’

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने पिच के मुताबिक खुद को ढाला और प्रतिद्वंद्वी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहे, वह शानदार रहा। हम बल्ले के साथ भी इसी तरह की स्थिति में थे।’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से इसमें थोड़ा उछाल था। चेन्नई (सुपर किंग्स) के कुछ खिलाड़ियों (सेंटनेर और कॉनवे) ने हमें थोड़ी अंदरूनी जानकारी दी। यह वास्तव में अच्छा था।’

मिशेल ने इस मैच में नाबाद 89 रन बनाने के अलावा कप्तान केन विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

First Published : October 14, 2023 | 3:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)