World Cup

ICC Cricket WC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने का किया फैसला; ईशान ने किया गिल को रीप्लेस

IND v AUS World Cup: रोहित ने टॉस के समय कहा, 'वह (शुभमन गिल) समय पर ठीक नहीं हुए हैं। उनकी जगह इशान आए हैं, वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।'

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 08, 2023 | 2:10 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को चेन्नई में खेले जा रहे विश्व कप के पहले मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल समय पर ठीक नहीं हो सके और उनको रीप्लेस करके लेफ्ट हैंड के इशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि शुभमन गिल को डेंगू हो गया है जिसकी वजह से वह नहीं खेल पा रहे हैं।

रोहित ने टॉस के समय कहा, ‘वह (शुभमन गिल) समय पर ठीक नहीं हुए हैं। उनकी जगह इशान आए हैं, वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।’

इस बीच आइए जानते हैं भारत बनाम आस्ट्रेलिया में कौन-कौन खिलाड़ी टीमों में हुए शामिल

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।

First Published : October 8, 2023 | 2:10 PM IST