मैथ्यूज अपनी बेगुनाही के लिए अंपायर और शाकिब को सफाई देते हुए
बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN v SL) के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 38वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करार दिया गया। यह क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज को इस तरह आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा।
ऐसे हुआ टाइम आउट
दरअसल, 29वें ओवर की पहली गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए। लेकिन मैथ्यूज का हेलमेट ठीक नहीं था, जिसे पहनने में उन्हें परेशानी हो रही थी। इसके बाद मैथ्यूज ने पवैलियन से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया।
इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की। अपील के बाद मैथ्यूज शाकिब के पास गए और उन्हें बताया कि उनसे गलती हो गई है और वह अपनी अपील वापस ले लें लेकिन शाकिब के उनकी नहीं सुनी और अपील वापस नहीं ली। आखिरकार, शाकिब की अपील के बाद अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें वापस जाने को कहा।
अंपायर के फैसले के बाद मैथ्यूज और अंपायर के बीच बहस हुई, लेकिन अंततः श्रीलंकाई खिलाड़ी को पवैलियन लौटना पड़ा।
क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियम 40.1.1 के मुताबिक, विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को 3 मिनट के भीतर गेंद खेलने के लिए तैयार होना होता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टाइम आउट के लिए अपील कर सकते हैं। मैथ्यूज के मामले में ये हुआ कि उन्होंने क्रीज पक पहुंचने के पहले ही हेलमेट रिप्लेसमेंट के लिए मंगाया।
इसी बीच शाकिब और उनकी टीम ने टाइम आउट के लिए अपील कर दी। नियमों से बंधे अंपायरों ने भी बांग्लादेश टीम की बात मानी। हालांकि, मैथ्यूज ने अपनी बेगुनाही के लिए अंपायर और शाकिब से अपनी सफाई दी।
अब ये शाकिब का अधिकार था कि अगर वह अपील वापस लेते, तो मैथ्यूज बच जाते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नतीजतन, मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले पवेलियन लौट गए।
इस ऐतिहासिक घटना के बाद श्रीलंकाई टीम बैकफुट पर आ गई और बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती रही। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 36.1 ओवर में 199/5 का स्कोर बना लिया है। चरिथ असलंका 67और धनंजया डीसिल्वा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।