Cricket

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड चैंपियन का खिताब, भारतीय फैंस का फिर टूटा दिल

वर्ल्ड कप के भारत में खेले जाने के बावजूद टीम इंडिया ट्रॉफी को उठा नहीं सकी और 2011 के बाद एक फिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना अधूरा ही रह गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 19, 2023 | 9:39 PM IST

Ind vs Aus, World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के (Cricket World Cup) फाइनल मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

वहीं, भारतीय प्रशंसकों का दिल एक बार फिर टूट गया। वर्ल्ड कप के भारत में खेले जाने के बावजूद टीम इंडिया ट्रॉफी को उठा नहीं सकी और 2011 के बाद एक फिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना अधूरा ही रह गया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं कर सके।

मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने लोकेश राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां भारत को 240 रन पर समेट दिया।.

राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और कोहली (63 गेंद में 54 रन) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि नियमित तौर पर भारत को झटके दिए जिससे मेजबान टीम कभी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नहीं दिखी और अंतत: 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर मौजूदा विश्व कप में टीम पहली बार ऑल आउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने शुरुआत में तेज पारी खेली।

First Published : November 19, 2023 | 9:25 PM IST