Cricket

Virat Kohli फैमिली इमरजेंसी के कारण साउथ अफ्रीका से लौटे भारत, गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर

भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे ।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 22, 2023 | 2:43 PM IST

विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके लौट आने की उम्मीद है । कोहली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका गए थे ।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया ,‘‘ विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हें लेकिन पहले टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे।’’

भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ रूतुराज गायकवाड़ ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हैं ।’’ गायकवाड़ को दूसरे वनडे में एक कैच लपकने के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी।

First Published : December 22, 2023 | 2:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)