facebookmetapixel
पीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भाव

IPL: साल 2022 से पावरप्ले में रन नहीं बना पा रहे ये 5 खिलाड़ी, विलियमसन, हार्दिक पंड्या लिस्ट में

विलियमसन ने इस दौरान (2022 से अब तक) पावरप्ले में महज 78.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जो उनके स्टैंडर्ड के बल्लेबाज के लिए बेहद धीमी बल्लेबाजी है।

Last Updated- April 04, 2024 | 9:45 PM IST
Hardik Pandya

IPL 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की शुरुआत खराब रही और उनका पहला विकेट तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर रिद्धिमान साहा के रूप में गिर गया। साहा 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने धवन के हाथों कैच आउट कराया।

पावरप्ले में विलियमसन की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान

साहा के बाद बल्लेबाजी करने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन आए। विलियमसन ने शुरुआत धीमी की। आमतौर पर बल्लेबाजों से पावरप्ले में खुलकर बल्लेबाजी करने की उम्मीद की जाती है लेकिन विलियमसन ने कोई खास आक्रामक अंदाज नहीं दिखाया और पावरप्ले खत्म होने पर वह 16 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरकार पावरप्ले के बाद 9वें ओवर में वह 22 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट भी हो गए।

हालांकि, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले विलियमसन के लिए यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी की हो बल्कि 2022 के बाद से वह आईपीएल टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाजों के बीच पावरप्ले में सबसे धीमी बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। इसके पहले वह सनराइजर्स की तरफ से खेलते थे और उस टीम की तरफ से भी वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते थे।

विलियमसन ने इस दौरान (2022 से अब तक) पावरप्ले में महज 78.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जो उनके स्टैंडर्ड के बल्लेबाज के लिए बेहद धीमी बल्लेबाजी है।

लिस्ट में ये 4 भारतीय खिलाड़ी भी

उनके बाद नाम आता है हार्दिक पंड्या का। आप सोच रहे होंगे कि पंड्या तो मुंबई के लिए काफी नीचे बैटिंग करने आते हैं तो उन्होंने पावरप्ले में 100 से ज्यादा गेंदें कैसे खेल लीं? तो आपको बता दें कि पंड्या बीते सीजन तक गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते थे और नंबर 3 बैटिंग करने आते थे। इस दौरान वह कई दफा पावरप्ले में बैटिंग करते दिखे हैं।

वैसे उनका स्ट्राइक रेट भी खास नहीं रहा है। उन्होंने महज 107.63 के स्ट्राइक रेट से ही पावरप्ले में रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात के ही साई सुदर्शन का नाम है जिन्होंने 110.61 के स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 111.74 के स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर दीपक हुडा हैं जिन्होंने 111.92 के स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में रन बनाए हैं।

First Published - April 4, 2024 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट