Cricket

T20 WC 2024: 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, बीते 4 सेमीफाइनल में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड?

T20 WC 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप में पहले स्थान पर रहते हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना इंग्लैंड से होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 26, 2024 | 8:38 PM IST

भारत ने 24 जून को सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में अपने आखिरी सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 विश्व कप इतिहास में अपने पांचवें सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस जीत के साथ, वे अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहे और अब उनका सामना इंग्लैंड से होगा, जो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा।

भारत के पिछले चार सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर एक नज़र

2007 टी20 विश्व कप vs ऑस्ट्रेलिया

भारत ने टी20 विश्व कप के पहले एडिशन में अपना पहला सेमीफाइनल खेला। इस दौरान उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से था, जिसने लगातार तीन वनडे विश्व कप जीते थे। लेकिन एमएस धोनी की टीम अलग थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

डरबन के किंग्समीड में पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने 20 ओवर में 188/5 का बड़ा स्कोर बनाया। युवराज सिंह ने सिर्फ 30 गेंदों में 70 रन बनाए। फिर श्रीसंथ ने दो विकेट लिए और मैथ्यू हेडन के 47 गेंदों में 62 रनों के बावजूद, भारत ने 15 रनों से मैच जीत लिया।

2014 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का मुकाबला हुआ साउथ अफ्रीका से

पहली बार चैंपियन बनने के बाद भारत को फिर से सेमीफाइनल में पहुंचने में सात साल लगे। उन्होंने यह कारनामा 2014 के टी20 विश्व कप में किया जो बांग्लादेश में खेला गया था। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए (44 गेंदों में 72* रन) भारत को 173 रनों का लक्ष्य 5 गेंद बाकी रहते हासिल करवाया।

2016 टी20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज से हुई टीम इंडिया की मुलाकात

यह पहला सेमीफाइनल था जिसमें भारत हारा। घरेलू मैदान पर खेलते हुए भारत को फेवरेट माना जा रहा था। वानखेड़े में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 193 का लक्ष्य दिया। लेकिन लेंडल सिमंस ने अपने आईपीएल अनुभव का इस्तेमाल किया और ओस तथा भारत की कमजोर फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मैच वेस्टइंडीज की झोली में डाल दिया।

2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया

एक बार फिर भारत टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में था, इस बार एक अलग टीम के खिलाफ। वे इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे थे और ये अब तक की सेमीफाइनल में मिली टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार थी, 168/6 का स्कोर बनाने के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने एक भी विकेट नहीं लिया और 10 विकेट से मैच हार गए।

First Published : June 26, 2024 | 8:37 PM IST