Cricket

NZ vs AFG: राशिद खान को खतरनाक होने नहीं दिया- ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड का सामना रविवार को धर्मशाला में भारत से होगा । हरफनमौला मार्क चैपमैन ने कहा कि वह इस खूबसूरत मैदान पर खेलने को बेताब हैं ।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 19, 2023 | 2:07 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि राशिद खान की फिरकी से मिलने वाली चुनौती से बखूबी वाकिफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ 149 रन से मिली जीत में इस खतरे को उभरने ही नहीं दिया । राशिद ने दस ओवर में 43 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया । फिलिप्स ने पत्रकारों से कहा ,‘‘हर कोई राशिद के खिलाफ अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ रणनीति बनाता है । कई बार वह असाधारण प्रदर्शन कर जाता है और उसे खेलना मुश्किल होता है । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमे पता था कि अगर उसे खामोश रख सके तो दूसरे गेंदबाजों पर दबाव बना सकेंगे । मैने देखा है कि कई बल्लेबाज राशिद को बखूबी खेल जाते हैं और कई नहीं खेल पाते । हमें पता था कि उसके स्पैल में संयम रखने की जरूरत है । हमने इस मैच में उसके खतरे को उभरने नहीं दिया ।’’

अब न्यूजीलैंड का सामना रविवार को धर्मशाला में भारत से होगा । हरफनमौला मार्क चैपमैन ने कहा कि वह इस खूबसूरत मैदान पर खेलने को बेताब हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं धर्मशाला में खेलने को बेताब हूं । यह बहुत सुंदर मैदान है । मैने वहां 2016 मे हांगकांग के खिलाफ अभ्यास मैच खेला है ।’’

First Published : October 19, 2023 | 2:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)