facebookmetapixel
2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामत

Ind vs NZ: घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार, Rohit Sharma ने खुद को बताया सबसे बुरे दौर में

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, "यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"

Last Updated- November 03, 2024 | 4:31 PM IST
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Ind vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया है। रविवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम को पहली बार अपने ही घर में 0-3 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई।

“पूरी जिम्मेदारी मेरी है”- Rohit Sharma

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।” उन्होंने कहा कि इस तरह घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारना “आसानी से पचने वाली बात नहीं है।”

घरेलू मैदान पर हार पचाना मुश्किल

रोहित ने कहा, “श्रृंखला गंवाना आसान नहीं होता। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और कई गलतियां कीं। न्यूजीलैंड ने पूरी श्रृंखला में हमसे बेहतर खेला।” रोहित ने यह भी बताया कि पहले दो टेस्ट में टीम ने पहली पारी में कम रन बनाए, जबकि तीसरे मैच में 28 रन की बढ़त के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए।

“एक इकाई के रूप में विफल रहे”

उन्होंने कहा, “हम एक टीम के रूप में विफल रहे। इस तरह के छोटे लक्ष्य का पीछा करते वक्त बोर्ड पर रन बनाना जरूरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब चीजें आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं होतीं, तो यह निराशाजनक होता है।”

खुद के प्रदर्शन से भी निराश

कप्तान रोहित ने अपने प्रदर्शन पर भी निराशा जताई। उन्होंने कहा, “मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान पर उतरता हूं, लेकिन इस सीरीज में वे सफल नहीं हो पाईं। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।” रोहित ने स्वीकार किया कि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए, और एक टीम के रूप में भी भारत बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहा।

First Published - November 3, 2024 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट