facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Ind vs NZ: घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार, Rohit Sharma ने खुद को बताया सबसे बुरे दौर में

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, "यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"

Last Updated- November 03, 2024 | 4:31 PM IST
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Ind vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया है। रविवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम को पहली बार अपने ही घर में 0-3 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई।

“पूरी जिम्मेदारी मेरी है”- Rohit Sharma

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।” उन्होंने कहा कि इस तरह घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारना “आसानी से पचने वाली बात नहीं है।”

घरेलू मैदान पर हार पचाना मुश्किल

रोहित ने कहा, “श्रृंखला गंवाना आसान नहीं होता। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और कई गलतियां कीं। न्यूजीलैंड ने पूरी श्रृंखला में हमसे बेहतर खेला।” रोहित ने यह भी बताया कि पहले दो टेस्ट में टीम ने पहली पारी में कम रन बनाए, जबकि तीसरे मैच में 28 रन की बढ़त के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए।

“एक इकाई के रूप में विफल रहे”

उन्होंने कहा, “हम एक टीम के रूप में विफल रहे। इस तरह के छोटे लक्ष्य का पीछा करते वक्त बोर्ड पर रन बनाना जरूरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब चीजें आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं होतीं, तो यह निराशाजनक होता है।”

खुद के प्रदर्शन से भी निराश

कप्तान रोहित ने अपने प्रदर्शन पर भी निराशा जताई। उन्होंने कहा, “मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान पर उतरता हूं, लेकिन इस सीरीज में वे सफल नहीं हो पाईं। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।” रोहित ने स्वीकार किया कि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए, और एक टीम के रूप में भी भारत बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहा।

First Published - November 3, 2024 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट