facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

Ind vs NZ: घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार, Rohit Sharma ने खुद को बताया सबसे बुरे दौर में

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, "यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"

Last Updated- November 03, 2024 | 4:31 PM IST
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Ind vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया है। रविवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम को पहली बार अपने ही घर में 0-3 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई।

“पूरी जिम्मेदारी मेरी है”- Rohit Sharma

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।” उन्होंने कहा कि इस तरह घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारना “आसानी से पचने वाली बात नहीं है।”

घरेलू मैदान पर हार पचाना मुश्किल

रोहित ने कहा, “श्रृंखला गंवाना आसान नहीं होता। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और कई गलतियां कीं। न्यूजीलैंड ने पूरी श्रृंखला में हमसे बेहतर खेला।” रोहित ने यह भी बताया कि पहले दो टेस्ट में टीम ने पहली पारी में कम रन बनाए, जबकि तीसरे मैच में 28 रन की बढ़त के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए।

“एक इकाई के रूप में विफल रहे”

उन्होंने कहा, “हम एक टीम के रूप में विफल रहे। इस तरह के छोटे लक्ष्य का पीछा करते वक्त बोर्ड पर रन बनाना जरूरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब चीजें आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं होतीं, तो यह निराशाजनक होता है।”

खुद के प्रदर्शन से भी निराश

कप्तान रोहित ने अपने प्रदर्शन पर भी निराशा जताई। उन्होंने कहा, “मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान पर उतरता हूं, लेकिन इस सीरीज में वे सफल नहीं हो पाईं। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।” रोहित ने स्वीकार किया कि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए, और एक टीम के रूप में भी भारत बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहा।

First Published - November 3, 2024 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट