Cricket

Ind Vs Aus: तीसरे वनडे में बन सकते हैं 4 बड़े रिकॉर्ड, कोहली-रोहित दोनों पर रहेंगी नजरें

सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली यह कारनामा 8-8 बार कर चुके हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 26, 2023 | 5:03 PM IST

Ind Vs Aus 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (Ind Vs Aus ODI Series) का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल यानी बुधवार को खेला जाएगा। भारत ने पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था। तीसरे मैच में इन तीनों की वापसी हो सकती है जबकि दूसरी तरफ शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। भारत अपने तीसरा वनडे कल खेलेगा और इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूट सकते है। आइयें जानते है कौन से हो वो रिकॉर्ड;

वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार क्लीन स्वीप कर सकता है भारत

सीरीज के अंतिम वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप कर सकता हैं। भारत ने वनडे प्रारूप में कभी आस्ट्रेलिया का सफाया नहीं किया है। दोनों में से कोई भी टीम अपनी धरती पर या दूसरे की मेजबानी में यह श्रेय हासिल नहीं कर सकी है। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी पिछले दोनों मैच जीते। टीम संयोजन में बदलाव करके यह सुनिश्चित किया गया कि सभी को मौका मिले।

विश्व कप से पहले अब टीम लगातार चौथी वनडे जीत की दहलीज पर है। यह सीरीज 3-0 से जीतने पर उसे पांच बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल जाएगी। दोनों टीमें विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को चेन्नई में एक दूसरे के खिलाफ ही करेंगी।

रोहित शर्मा 300 वनडे सिक्स वाले दिग्गज क्लब में हो सकते हैं शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 50-50 ओवर के फॉर्मेट में 300 छक्के लगाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने का मौका होगा।

रोहित शर्मा के नाम 250 वनडे मुकाबले में 286 छक्के है। जबकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इस सूची में सबसे आगे है। उनके नाम 361 वनडे छक्के है। वहीं, वेस्ट इंडीज के खरतनाक खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने 301 वनडे मैच के करियर में 331 जड़े हैं। यदि रोहित शर्मा इस मैच में 14 छक्के लगा देते हैं, तो वह वनडे फॉर्मेट में 300 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

शुभमन गिल सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के पास भी इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। वह यदि तीसरे वनडे में 83 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

गिल ने 2019 में डेब्यू किया था और उन्होंने 35 पारियों में 66.10 की औसत से 1917 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं। बता दें कि वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने 40 पारियों में 2 हजार रन बनाए थे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड, कोहली-रोहित के पास तेंदुलकर के रिकॉर्ड को बराबर करने का मौका

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली यह कारनामा 8-8 बार कर चुके हैं। इन दोनों महान बल्लेबाजों के पास तीसरे वनडे में तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी करना का सुनहरा मौका होगा।

सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड, कोहली के पास मौका

विराट कोहली के पास इस मैच में तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैचों में 31 कैच लपके हैं। जबकि विराट के नाम 46 मैचों में 26 कैच है। वह इस मुकाबले में अगर 5 कैच पकड़ लेते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

First Published : September 26, 2023 | 4:57 PM IST