कंपनियां

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर शुरुआती कारोबार में एक फीसदी से अधिक गिरे

Published by
भाषा
Last Updated- February 10, 2023 | 1:28 PM IST

‘ऑनलाइन’ फूड डिलिवरी मंच जोमैटो (Zomato) के शेयर की शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कंपनी के तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़ने की सूचना देने के बाद इसके शेयरों में गिरावट आई है।

BSE पर कंपनी का शेयर 1.47 फीसदी गिरकर 53.60 रुपये रह गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 53.65 रुपये पर आ गया। इस बीच, तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex में शेयर 118.15 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60,688.07 पर कारोबार कर रहा था।

जोमैटो का गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया जो उच्च व्यय और खाद्य वितरण व्यवसाय में मंदी से प्रभावित था। एक साल पहले तीसरी तिमाही में इसे 67.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस दौरान उसकी परिचालन आय 1,112 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपये हो गई और वहीं कुल खर्च 2,485.3 करोड़ रुपये रहा।

First Published : February 10, 2023 | 1:03 PM IST