facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

Zomato Q2 Results: जबरदस्त घाटे से 36 करोड़ रुपये के मुनाफे में लौटी जोमैटो, शेयरों में भी उछाल

BSE और NSE पर Zomato के शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिला। BSE पर कंपनी के शेयर 9.72 फीसदी की उछाल के साथ 117.95 रुपये पर बंद हुए।

Last Updated- November 03, 2023 | 3:53 PM IST
Zomato

भारत की दिग्गज फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के रिजल्ट्स ने सबको चौंका दिया है। कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के रिजल्ट्स जारी किए। एक्सचेंजों को दी जानकारी में फूड एग्रीगेटर ने बताया कि उसने 36 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है।

कंपनी ने कहा कि मुनाफे की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों ने रेस्टोरेंट्स से जमकर खाना ऑर्डर किया और स्टोर्स से भी खूब ग्रॉसरीज का ऑर्डर हुआ।

बता दें कि पिछले साल की समान अवधि (FY23Q2) में कंपनी को 251 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था लेकिन सितंबर तिमाही (FY24Q2) के इस रिजल्ट्स में 36 करोड़ का मुनाफा कंपनी के लिए पॉजिटिव खबर लेकर आया।

पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही की बात करें तो कंपनी ने 2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

रेवेन्यू में भी उछाल

कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर (YoY) 71 फीसदी बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि बाजार विश्लेषकों को उम्मीद थी कि कंपनी 2,607 करोड़ रुपये के करीब रेवेन्यू दर्ज करेगी।

बता दें कि पिछले साल की समान अवधि (FY23Q2) में कंपनी ने 1,661 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था। तिमाही आधार पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू FY24Q1 में 2,416 रुपये था। इस हिसाब से सितंबर तिमाही (fy24q2) में कंपनी के रेवेन्यू में 17.88 फीसदी का उछाल आया है।

टोटल इनकम में 67.12 फीसदी का इजाफा

Q2FY24 के लिए कुल आय (total income ) 3,060 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना (YoY) 1,831 करोड़ रुपये के मुकाबले 67.12 फीसदी की बढ़ोतरी है। तिमाही-दर-तिमाही आधार (QoQ) पर टोटल इनकम 17.82 प्रतिशत बढ़ी। Q1FY24 में यह 2,597 करोड़ रुपये थी।

चढ़े शेयर

BSE और NSE पर Zomato के शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिला। BSE पर कंपनी के शेयर 9.72 फीसदी की उछाल के साथ 117.95 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 9.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर इसके शेयर 117.90 रुपये पर बंद हुए।

First Published - November 3, 2023 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट