facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Zomato ने ICICI के साथ पार्टनरशिप में पेश की UPI पेमेंट सर्विस, यूजर्स ऐसे कर सकेंगे पेमेंट

Last Updated- May 17, 2023 | 1:35 PM IST
Zomato

खाने-पीना का सामान ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये डिलीवर करने वाली Zomato भारत में अपने कुछ यूजर्स के लिए UPI सेवाओं की पेशकश करने वाला पहला ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी ऐप बन गया है।

Zomato ने सेवा देने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ही जोमैटो अपने यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में लाइव हो गया है।

जोमैटो ने कहा कि उसने जोमैटो यूपीआई नामक अपना यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पेश कर दिया है। गुरुग्राम स्थित कंपनी जोमैटो ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी के बाद यूपीआई को लॉन्च किया है।

बता दें कि यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के उद्देश्य से जोमैटो के यूपीआई लॉन्च किया गई। इसके साथ ही ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने भी अपने यूपीआई को पेश करने के लिए काम शुरू कर दिया है और वह जल्द ही अपना यूपीआई जारी है।

इसके अलावा स्विगी व अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी अपना यूपीआई लाने की योजना बना रहे हैं।

यूजर्स इस तरह कर सकेंगे अब जोमैटो से पेमेंट

Zomato की UPI की शुरुआत के साथ इस ऐप के यूजर्स प्लेटफार्म पर नयी UPI आईडी बनाने के लिए साइन अप कर सकते हैं। इससे यह होगा कि वह Zomato ऐप पर रहकर ही भुगतान कर सकेंगे और उन्हें पेमेंट करने के लिए Google Pay और PhonePe या इन जैसे किसी अन्य ऐप को नहीं खोलना पड़ेगा।

First Published - May 17, 2023 | 1:35 PM IST

संबंधित पोस्ट